10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बस्सी

दुकानों के आगे अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

- जेडीए व पुलिस ने की कार्रवाई

Google source verification

कानोता. जयपुर-आगरा रोड स्थित कानोता कस्बे में हाइवे पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए गुरुवार को जेडीए व पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई में बस स्टैण्ड सहित सर्विस रोड पर स्थित करीब 70 दुकानों के आगे हो रहे स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया।

अतिक्रमण हटाने की शुरुआत कानोता थाने के सामने जब्त खड़े भारी वाहनों से की गई। इस दौरान जेडीए के प्रवर्तन अधिकारी गणेश सैनी और कानोता थानाधिकारी मुकेश कुमार खारडिया सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।


कार्रवाई देखने के लिए सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई व राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों के पहियों की चाल भी धीमी पड़ गई। जेडीए की कार्रवाई देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सभी दुकानदार अपनी दुकाने के आगे लगे टीनशैड सहित अन्य अतिक्रमण को हटाते नजर आए।

जेडीए अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण होने के कारण ट्रैफिक जाम होने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई की गई है। अगर कोई दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हैं कि कस्बे के दोनों ओर सर्विस रोड पर हो रहे अतिक्रमण के कारण राजमार्ग पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।


दुकानदारों ने जताया रोष
जेडीए और पुलिस की कार्रवाई को आमजनता ने प्रशासन को धन्यवाद दिया लेकिन दूसरी और दुकानदारों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा बिना सूचना दिए ही दुकानों के आगे लगे टीनशैड आदि हटा दिए। जिसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है। इसको लेकर व्यापारियों ने रोष जताया है।