18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona- यहां फिर हुआ कोरोना विस्फोट

शाहपुरा में मिल पांच कोरोना पॉजिटिव, पूर्व में मिले पॉजिटिव की पत्नी, बेटी व बेटा भी पॉजिटिव, राडावास निवासी युवक पॉजिटिव आते ही जयपुर से गांव आया, चिकित्सा टीम ने ढूंढकर निम्स भेजा

2 min read
Google source verification
Corona- यहां फिर हुआ कोरोना विस्फोट

Corona- यहां फिर हुआ कोरोना विस्फोट

शाहपुरा। कोरोना कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिले के ग्रामीण इलाके में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। शाहपुरा में फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां तीन दिन पहले पॉजिटिव मिले व्यक्ति की पत्नी, बेटी व बेटा सहित ब्लॉक में 5 जने कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एक फाईनेंस बैंक का कार्मिक है और एक युवक राडावास में पॉजिटिव मिला है।
चिकित्सा टीम ने कस्बे में पूर्व में पॉजिटिव आए व्यक्ति की पत्नी, बेटा व बेटी में कोरोना के लक्षण नजर नहीं आने पर होम आईसोलेशन में रखा है। जबकि राडावास निवासी किशोर को एम्बुलेंस से निम्स अस्पताल रैफर कर दिया। बीसीएमएचओ डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि पॉजिटिव मिले सभी लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच के सैंपल लिए जा रहे हैं। शाहपुरा के वार्ड 4 में तो सैंपल पहले लिए जा चुके हैं, पॉजिटिव व्यक्ति के परिजनों को छोड़कर अन्य सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

ट्रेवल हिस्ट्री नहीं
शाहपुरा कस्बे के वार्ड 4 में 3 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री में कहीं बाहर जाना सामने नहीं आया, इसके बावजूद उसके खुद के पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार को उसकी पत्नी, बेटी व बेटे की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हालांकि तीनों परिजनों में कोरोना के लक्षण नजर नहीं आने से चिकित्सा टीम ने तीनों को होम आईसोलेशन में रखा है। जबकि उक्त व्यक्ति का निम्स में उपचार जारी है।

परिजनों को छोड़ सभी की रिपोर्ट नेगेटिव
बीसीएमएचओ के मुताबिक 3 जुलाई को पॉजिटिव मिला व्यक्ति जयपुर तिराहे पर टिकट बुकिंग का कार्य करता है, लेकिन वह पिछले 15 दिन से घर पर ही था। वह किसके संपर्क में आने से पॉजिटिव हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है। जिससे कोरोना का प्रसार रोका जा सके। टीम ने उसके आसपास के 30 जनों के सैंपल लिए थे, जिनमें 3 परिजनों को छोड़कर सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

चिकित्सा टीम ने ढूंढकर निम्स भेजा
शाहपुरा ब्लॉक के राडावास निवासी जयपुर में रह रहे युवक की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही डरकर जयपुर से अपने गांव राडावास आ गया। जयपुर से सूचना मिलने पर शाहपुरा ब्लॉक की चिकित्सा टीम ने गुरूवार सुबह उसे ढूंढकर उपचार के लिए एम्बुलेंस से निम्स अस्पताल भेजा है। बीसीएमएचओ ने बताया कि राडावास निवासी युवक जयपुर में रहता है। उसका जयपुर में सैंपल लिया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वह बुधवार को वह जयपुर से अपने गांव आ गया।