
कोरोना संक्रमण: गणेश चतुर्थी मेला महोत्सव को लेकर बड़ा निर्णय
माधोराजपुरा। कोरोना महामारी का असर अब गणेशोत्सव में भी देखने को मिलेगा, क्योंकि कोरोना संक्रमण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस संबंध में सर्वसिद्ध गणेश मंदिर में रविवार को गणेश सेवा समिति की बैठक समिति अध्यक्ष नंदलाल चोटिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
कोरोना महामारी के चलते आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गणेश चतुर्थी के अवसर पर 22 अगस्त को आयोजित होने वाले मेले को सर्वसम्मति से निरस्त करने का निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि वर्ष 1999 से लगातार मेला आयोजित हो रहा था। मंदिर के बाहर लगने वाली अस्थाई दुकानों का आवंटन भी नहीं किया जाएगा।
बैठक में ये रहे उपस्थित
कोषाध्यक्ष राजेन्द्र बाकलीवाल व सह कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन ने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर अन्य प्रस्तावों पर चर्चा हुई। समिति के महामंत्री हनुमान सहाय रूंथला, मेला समिति अध्यक्ष पारसमल मित्तल, छीतरमल कायथवाल, राधेश्याम सनाढ्य, भागचंद कासलीवाल, संतोष रांवका, लल्लूलाल कुमावत, रघुराज शर्मा, कैलाशचंद गुप्ता, रामरतन शेखावत, अशोक गर्ग, सोहनलाल पाराशर, पूरणमल कायथवाल, हजारीलाल शेखाटीया आदि उपस्थित थे।
खाटू श्याम की पदयात्रा ने किया प्रस्थान
दूदू/सावरदा. सावरदा के श्रीजुगल महाराज मंदिर से रविवार को ध्वज पूजन के साथ खाटू श्याम की २१वीं पदयात्रा ने प्रस्थान किया। पहले पंडित दुर्गादत्त शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वज पूजन कर पदयात्रा को रवाना किया। यात्रा में रमेश बोहरा, मेवाराम कुम्हार, दौलत बोहरा, मोहन कुमावत, रामकिशोर खुर्डिया, रामनिवास सैन, मोहन मिस्त्री, शंकर दरोगा, घीसू मिस्त्री, कैलाश कुमार, अर्जुन बाज्या व गणेश कुमार आदि पदयात्री शामिल हुए।
Published on:
16 Aug 2020 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
