
प्रोड्यूसर के लिए क्रिएटिविटी बेहद जरूरी : नवज्योत बांदीवाडेकर
जयपुर। एक प्रोड्यूसर के लिए उसकी फिल्म सिर्फ आर्ट ही नहीं बल्कि फाइनेंशियल कंडीशन का ध्यान रखना भी काफी जरूरी होता है। बदलते समय के साथ अब फिल्म का निर्देशन, लेखन और निर्माण का तरीका भी तेजी से बदल रहा है। यह कहना है फिल्म प्रोड्यूसर नवज्योत बांदीवाडेकर (Film Producer Navjyot Bandiwadekar) का। फिल्म निर्माण में अपने जबरदस्त अनुभव के साथ, टीवी विज्ञापनों से लेकर फीचर फिल्मों तक के कई प्रोजेक्ट्स में निर्देशन, लेखन और निर्माण की जिम्मेदारी संभालने वाले नवज्योत की कई कृतियां कई अवॉर्ड शो और फिल्म फेस्टिवल में भी पहुंच चुकी हैं।
नवज्योत (Navjyot Bandiwadekar) के एक प्रशंसक ने कहा, "जिस तरह से नवज्योत एक दृश्य के हर विवरण पर ध्यान केंद्रित करते हैं, उससे पता चलता है कि वह कितने उत्साह से कहानी सुनाना चाहते हैं। और उनकी सूक्ष्मता कुछ ऐसी है जो उन्हें न केवल मेरे लिए बल्कि कई महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माताओं के लिए आदर्श बनाती है। नवज्योत बांदीवाडेकर (Navjyot Bandiwadekar) हर उस प्रोजेक्ट के साथ न्याय करते हैं जिसे वे चुनते हैं। विज्ञापन के कुछ सेकंड हों या फीचर फिल्म के कुछ मिनट, यह कुशल फिल्म निर्माता बड़े पर्दे पर खेले जाने वाले हर सेकंड पर ध्यान देता है।
प्रेरणा लेने वाले लोगों की भीड़
इसमें कोई शक नहीं कि उभरते निर्देशक और लेखक नवज्योत बांदीवाडेकर (Navjyot Bandiwadekar) के काम से प्रेरणा क्यों लेना चाहते हैं। जहां उनसे प्रेरणा लेने वाले लोगों की भीड़ है, वहीं इन उभरते फिल्म निर्माताओं के लिए उनके पास एक छोटी सी सलाह भी है। नवज्योत कहते हैं कि सुनिश्चित करें कि आपके पास बताने के लिए एक शक्तिशाली, अच्छी तरह से लिखी गई और संबंधित कहानी है, क्योंकि तभी आप लोगों का दिल जीत सकते हैं।
Published on:
09 Jun 2022 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
