
जरूरतमंद 400 लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरित किए
शाहपुरा।
शाहपुरा कस्बे के श्री नारायणदास स्मृति उद्यान में बुधवार को एयू बैंक की ओर से सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुल्तान सिंह पलसानिया के सानिध्य में जरूरतमंदों व असहाय लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरण समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मनमोहन मीणा थे और समारोह की अध्यक्षता नगर चेयरमैन बंशीधर सैनी ने की।
कार्यक्रम में बैंक की ओर से क्षेत्र के 400 जरूरतमंद, गरीब, विधवा महिलाएं व असहाय लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरित किए गए। कम्बल पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह, क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष छाजू लाल बनाका, सराफा व्यापार मंडल अध्यक्ष मामराज सोनी, मिठाई विक्रेता संघ अध्यक्ष विजय अग्रवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष बाबूलाल चुड़ला, लल्लूराम अग्रवाल, सीए रतन लाल अग्रवाल, एसीबीईओ बाबूलाल यादव, रणवीर सेवा समिति के जिला अध्यक्ष विजय चौहान,
समाजसेवी रोहिताश भडाना, महेश सैनी, शाहपुरा युवा विकास मंच अध्यक्ष राजेश मंडोवरा, पार्षद मितेश मंगल, अनिल नरवल, पूर्व पार्षद रामावतार गुर्जर, प्रहलाद पलसानिया, गोपाल कुम्हार, गिरदावर मदन लाल मीणा, बाबूलाल मीणा, एडवोकेट राम सिंह नटवाडिया, सदरू खां, मोईनुद्दीन लुहार, महादेव छैला व रामकरण पलसानिया थे।
समारोह में एसडीएम, चेयरमैन व अन्य अतिथियों ने कहा कि जरुरतमंद, गरीब व लाचार व्यक्ति के लिए कड़ाके की सर्दी में कंबल एक सेतु का कार्य करता है। कड़ाके की ठंड में गरीबों का सहारा बनकर उनकी मदद करने से बढक़र कोई परोपकार का कार्य नहीं है। ऐसे कार्य के लिए लोगों को आगे आने की जरुरत है।
कार्यक्रम आयोजक एयू बैंक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट भामाशाह सुल्तान पलसानिया ने कहा कि गरीब व असहाय लोगों को कंबल देने व उनकी मदद करने में अलग ही अनुभूति मिलती है। गरीबों की मदद के लिए एयू बैक हमेशा तत्पर है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि एयू उद्योगिनी योजना के तहत अब तक 350 महिलाओं को रोजगार दिया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि बैंक की ओर से शीघ्र ही एयू स्किल्स एकेडमी शुरू की जाएगी। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं को तराशने के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताओं व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इससे पहले बैंक के रीजनल मैनेजर हितेश गर्ग, वीरेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, कलस्टर हेड अरुण शर्मा, अनिल कुमावत, गुमान सिंह, कमलेश मंडोलिया, मनोज यादव आदि ने सभी अतिथियों को ब्रह्मलीन संत पदमश्री नारायण दास महाराज की फोटो देकर सम्मानित किया।
Published on:
15 Dec 2021 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
