20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईवे पर केबल से इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी : नितिन गडकरी

केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जिस देश में सड़कें अच्छी व सुदृढ़ होंगी उस देश का विकास भी उतनी ही तेजगति से होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Electric buses will be run on highways through cables: Nitin Gadkari

बस्सी। केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जिस देश में सड़कें अच्छी व सुदृढ़ होंगी उस देश का विकास भी उतनी ही तेजगति से होगा। उन्होंने दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाईवे का उदाहरण देते हुए कहा कि जयपुर से दिल्ली के पहले पांच-छह घंटे लग जाते थे, अब मात्र दो घंटे में दिल्ली-जयपुर की दूरी तय की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हाईवे पर केबल से इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा मां-बेटे या मां-बेटी की पार्टी नहीं बल्कि आम कार्यकर्ता की पार्टी है। गडकरी ने अपने 22 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की उन्नति की सराहना की और कांग्रेस सरकार की आलोचना की।

वे गुरुवार शाम को बस्सी विधानसभा मुख्यालय पर भाजपा प्रत्याशी चन्द्रमोहन मीना के समर्थन में आमसभा को सम्बोधित करने आए थे। उनके स्वागत सत्कार के बाद भाजपा प्रत्याशी चन्द्रमोहन मीना, पूर्व विधायक कन्हैयालाल मीना व दौसा सांसद जसकौर मीना ने भी सम्बोधित किया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव एक परीक्षा की तरह है, लेकिन अबकी बार पर्चा आउट नहीं होगा। राजस्थान में कई परीक्षाओं में पर्चे आउट होते थे।