
Amer Fort- आमेर महल-हाथी गांव में शुरू हाथी सवारी
आमेर/चंदवाजी। आमेर महल एवं हाथी गांव में हाथी सवारी पुन: प्रारम्भ कराए जाने के संबंध में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 22 नवंबर को पत्र लिखा था। जिस पर मुख्यमंत्री ने हाथी सवारी शुरू करने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में राज्य सरकार ने 23 नवंबर को आदेश जारी कर दिए हैं। डॉ. पूनिया ने ट्वीट किया कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद, उन्होंने मेरे पत्र आग्रह पर आमेर महल में हाथी सवारी को पुन: शुरू करने का आदेश देकर विधानसभा क्षेत्र आमेर के हाथी गांव के महावतों के रोजगार संकट को दूर किया है, इससे पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी।
महावतों को राहत
डॉ. पूनिया ने अशोक गहलोत को पत्र में लिखा था कि, कोरोना वैश्विक महामारी के कारण जयपुर जिले के महावतों के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है। कोरोना महामारी के कारण पिछले नौ महीने से आमेर महल एवं हाथी गांव में हाथी सवारी नहीं हो सकी है, जिसके कारण इन महावतों की आय प्रभावित हुई है एवं इनको जीवनयापन करने में अत्यन्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हाथी सवारी बंद होने से हाथियों की पाचन क्षमता भी कमजोर हुई है, जिसके कारण लॉकडाउन के दौरान 4 हाथियों की मौत भी हो चुकी है।
प्रमुखता से उठाया था मामला
हाथियों के खान-पान, दवाईयों के साथ-साथ परिवार को पालना इन महावतों के लिए मुश्किल हो गया था। हाथी कल्याण कोष से प्रतिदिन 600 रुपए प्रति हाथी उपलब्ध कराया जाना नाकाफी है, क्योंकि प्रतिदिन प्रति हाथी पर खर्च की राशि लगभग 3000 रुपए से ज्यादा है। इस संबंध में राजस्थान पत्रिका ने 23 नवंबर के अंक में 'आमेर महल एवं हाथी गांव में हाथी सफारी पुन: शुरू कराने की मांगÓ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर महावतों की पीड़ा को उजागर किया था।
Published on:
24 Nov 2020 11:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
