2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Road Accident: बांकेबिहारी के दर्शन कर लौट रहा था परिवार, एक की मौत और सात घायल

Rajasthan Road Accident: जयपुर-आगरा हाईवे पर बैनाडा मोड़ के पास रविवार तड़के 3 बजे एक जीप की अज्ञात से टक्कर हो गई। हादसे में जीप में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Nupur Sharma

Jun 12, 2023

family_was_returning_after_visiting_banke_bihari_temple_one_killed_seven_injured_in_road_accident_in_rajasthan.jpg

मृतक महेश सिंह, क्षतिग्रस्त जीप

बस्सी। Rajasthan Road Accident: जयपुर-आगरा हाईवे पर बैनाडा मोड़ के पास रविवार तड़के 3 बजे एक जीप की अज्ञात से टक्कर हो गई। हादसे में जीप में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि गांधी पथ पश्चिम, करणी विहार, जयपुर निवासी एक परिवार शुक्रवार को एक टैक्सी जीप में सवार होकर मथुरा, वृंदावन दर्शन के लिए गया था। वापस घर लौट लौटते समय जयपुर-आगरा हाईवे पर बैनाड़ा मोड़ के पास रविवार तड़के करीब 3 बजे चालक को झपकी आने पर जीप अज्ञात वाहन से टकरा गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से जीप में फंसे लोगों को निकालकर एंबुलेंस की सहायता से सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में भिजवा दिया। जहां पर गंभीर घायल महेश सिंह (51) पुत्र घासीलाल जादौन की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि जीप चालक के हल्की चोट आई थी। इस दौरान वह मौका देखकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें : सगाई के बाद गर्भवती हुई नाबालिग लड़की, पिता ने चार लोगों के खिलाफ कराया मामला दर्ज

ये हुए घायल:
सरोज कंवर (46) पत्नी महेश सिंह, शिखा (28 ) पुत्री महेश सिंह, भवानी सिंह (40) पुत्र घासीलाल, माया (40) पत्नी दिलीप सिंह, स्नेहा (19) पुत्री दिलीप सिंह, कार्तिक (6) पुत्र भवानी सिंह, लाल सिंह (14) पुत्र अनिल सिंह घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : बहनों की शादी की तैयारियों में जुटा था भाई, नहर में डूबने से मौत, घर में पसरा मातम

कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला:
पुलिस ने बताया कि सूचना पर पहुंचने के बाद पता चला की जीप मे फंसे लोग चीख-पुकार कर मदद के लिए गुहार लगा रहे थे। इस पर पुलिस ने पहले अपने स्तर पर उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। इस पर पुलिस ने राजमार्ग पर चल रहे अन्य वाहनों को रोककर क्षतिग्रस्त जीप के दरवाजों को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला।