2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार हाईवे : सड़कों के जाल से बदलेगी तस्वीर

जयपुर ग्रेटर में रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही औद्योगिक हब भी विकसित हो सकेगा। जिससे लोगों को काफी लाभ होगा।

2 min read
Google source verification
चार हाईवे : सड़कों के जाल से बदलेगी तस्वीर

प्रतीकात्मक

नरोत्तम शर्मा
जयपुर. नए जिलों की दौड़ में शामिल कोटपूतली क्षेत्र में बिछाए जा रहे सडक़ों के जाल से इलाके की तस्वीर बदलने वाली है। इससे जयपुर जिला जल्द ही तीन और राजमार्गों से जुड़ने के साथ चार हाईवे से जुड़ जाएगा। इससे देश के कई राज्यों की जयपुर से दूरी कम हो जाएगी। क्षेत्र का विकास होने के साथ ही ट्रांसपोर्ट व्यवसाय बढऩे से औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा इससे रोजगार के अवसर बढ़ेगे। जिला व्यस्ततम जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे संख्या-48 से जुड़ा है, साथ ही अब कोटपूतली तीन हाईवे से और जुड़ेगा। जिसमें कोटपूतली-अम्बाला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे पनियाला मोड़ के पास से निकल रहा है। नीमकाथाना बायपास भी पनियाला थाने के समीप से निकल कर पनियाला मोड़ पर अम्बाला स्टेट हाइवे से जुड़ेगा। इसके अलावा पनियाला-बडौदा मेव सुपर एक्सप्रेस हाइवे भी जुड़ेगा। जिसके निर्माण को लेकर प्रकिया चल रही है।

यह है राजमार्ग : वर्तमान स्थिति
- जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग—48 : अभी संचालित है
- कोटपूतली-अम्बाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस—वे : निर्माण पूर्ण हो चुका
- पनियाला—बडौदामेव सुपर एक्सप्रेस—वे : भूमि अवाप्ति चल रही है
- नीमकाथाना—पनियाला बायपास मार्ग : भूमि अवाप्ति चल रही है

जाम से मिलेगा छुटकारा
अम्बाला-कोटपूतली ग्रीन फील्ड कोरिडोर एक्सप्रेस वे के निर्माण होने से पंजाब, हिमाचल प्रदेश व हरियाणा के मालवाहक व यात्री वाहनों के जयपुर, दिल्ली, मुम्बई राजमार्ग तक पहुंचने का आवागमन सुगम होगा। लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा और औद्योगिक हब विकसित होगा।

नीमकाथाना बायपास: निर्माण पर होंगे 136 करोड़ खर्च
यह बायपास नीमकाथाना मार्ग पर नारहेड़ा व चोटिया मोड़ के नवलकुशालपुरा के रास्ते से शुरू होकर 10 गांवों से होते हुए पनियाला अम्बाला नए हाईवे से जुड़़गा। इसके लिए 10 गांवों की 65.57 हैक्टेयर भूमि अवाप्त की जाएगी।

कई जिलों से जुड़ेगा कोटपूतली
पनियाला-बडौदा मेव सुपर एक्सप्रेस-वे भी जयपुर जिले से जुड़ रहा है। इसमें कोटपूतली क्षेत्र के 3 गांवों की जमीन आवाप्त की जा रही है। यह एक्सप्रेस वे पनियाला से 80 किमी लम्बाई का है, जो बड़ौदा मेव पहुंचेगा। इस एक्सप्रेस वे से अलवर, दौसा, लालसोट, सवाई माधोपुर आदि जिले जुड़ेगे। पनियाला से अलवर जुडने से लोगों का आवागमन सुगम होगा। इस एक्सप्रेस-वे का आगे का अधिकांश हिस्से का निर्माण हो चुका है।

चार हाईवे से जुडऩे से यह होंगे लाभ
- ट्रांसपोर्ट व्यवसाय बढ़ेगा
- लोगों को रोजगार मिलेगा
- औद्योगिक हब विकसित होगा
- आवागमन सुगम होगा
- दूरी कम होगी

इनका कहना है...
बडौदा मेव सुपर एक्सप्रेस वे में भूमि अवाप्ति अधिकारी एसडीएम है। इस हाइवे निर्माण के लिए भूमि का सर्वे हो चुका और सीमाबंदी कर पिलर गाड़ दिए। अब भूमि अवाप्ति की कार्रवाई चल रही है। जबकि नीमका थाना बाइपास निर्माण के लिए सामाजिक, आर्थिक सर्वे चल रहा है। इसमें भूमि अवाप्ति अधिकारी एडीएम कोटपूतली है।
- सूर्यकांत शर्मा, तहसीलदार, कोटपूतली