1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: गरुड़ पुराण कथा से मिली 19 लाख रुपए की राशि, कथावाचक ने किए गोशाला में भेंट

कोटखावदा तहसील क्षेत्र के ग्राम महादेवपुरा स्थित कामधेनु गौशाला में रविवार को ग्राम दनाऊ कला निवासी गरुड़पुराण कथा वाचक रमेशचंद्र शास्त्री ने पिछले एक वर्ष में कथा से प्राप्त राशि 19 लाख 15 हजार 666 रुपए गौशाला को अर्पित किए।

less than 1 minute read
Google source verification
Garuda Purana Katha

कोटखावदा. ग्राम महादेवपुरा में गौशाला में गरुड़पुराण कथा वाचक वर्षभर में आए चढ़ावे को सौंपते हुए। फोटो पत्रिका

जयपुर। कोटखावदा तहसील क्षेत्र के ग्राम महादेवपुरा स्थित कामधेनु गौशाला में रविवार को ग्राम दनाऊ कला निवासी गरुड़पुराण कथा वाचक रमेशचंद्र शास्त्री ने पिछले एक वर्ष में कथा से प्राप्त राशि 19 लाख 15 हजार 666 रुपए गौशाला को अर्पित किए।

यहां गौशाला संरक्षक सत्यनारायण ठाकुरिया ने बताया कि रमेश चंद्र शास्त्री पिछले 13 वर्षों से राशि भेंट कर रहे हैं। इस वर्ष की राशि 19 लाख 15 हजार 666 रुपए कामधेनु गौशाला महादेवपुरा की कार्यकारिणी को भेंट किए। शास्त्री ने कहा कि यह राशि उन श्रद्धालुओं की है जो गरुड़ पुराण की कथा के दौरान पुस्तक पर चढ़ाते हैं।

उन्होंने तो सिर्फ पोस्टमैन का कार्य किया है। पुष्कर राज व्यास ने कार्यक्रम में प्रवचनों के दौरान कहा कि शास्त्री का यह त्याग बहुत बड़ा है। पिछले 13 वर्ष से निजी खर्चे से गाड़ी से जाकर कथा करते है और उससे मिली सम्पूर्ण राशि गौशाला को भेंट करते है।

रमेश शास्त्री ने तो अपना ज्ञान, धन, चिंतन सब कुछ गौमाता को समर्पित कर रखा है। वहीं कई गांवों से यात्राएं गौशाला पहुंची। यहां पदयात्रा, कथा वाचक, कथा व्यास और गो भक्तों व वरिष्ठजनों का स्वागत-सम्मान किया गया। वहीं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में दर्जनों गांवों के सैंकड़ों लोग शामिल हुए।