बस्सीPublished: Jul 11, 2023 02:17:50 pm
santosh Trivedi
Rain Update Rajasthan : जयपुर जिले की ग्राम पंचायत चीथवाड़ी में सोमवार दोपहर तक तेज और रुक-रुक कर 4 घंटे तक बारिश होने से बांड़ी नदी में पानी बह निकला। इससे आसपास के गांवों में उल्लास का माहौल बन गया। ग्रामीण डीजे की धुन पर नाचने लगे।
जयपुर/चौमू। Rain Update Rajasthan : जयपुर जिले की ग्राम पंचायत चीथवाड़ी में सोमवार दोपहर तक तेज और रुक-रुक कर 4 घंटे तक बारिश होने से बांड़ी नदी में पानी बह निकला। इससे आसपास के गांवों में उल्लास का माहौल बन गया। ग्रामीण डीजे की धुन पर नाचने लगे। चीथवाड़ी निवासी राजेंद्र डागर ने बताया कि 3 घंटे से अधिक तेज बारिश बांडी नदी में पानी की आवक हुई है। 13 साल पहले बांडी नदी उफान पर आई थी, जिससे 5 फीट तक पानी की आवक हुई थी। अब 13 साल बाद नदी में धार फूटी है।