scriptHeavy Rainfall in rajasthan River came to village after 13 years | Rain Update: राजस्थान में यहां 13 साल बाद आई नदी, डीजे की धुन पर गांव में नाचने लगे लोग | Patrika News

Rain Update: राजस्थान में यहां 13 साल बाद आई नदी, डीजे की धुन पर गांव में नाचने लगे लोग

locationबस्सीPublished: Jul 11, 2023 02:17:50 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

Rain Update Rajasthan : जयपुर जिले की ग्राम पंचायत चीथवाड़ी में सोमवार दोपहर तक तेज और रुक-रुक कर 4 घंटे तक बारिश होने से बांड़ी नदी में पानी बह निकला। इससे आसपास के गांवों में उल्लास का माहौल बन गया। ग्रामीण डीजे की धुन पर नाचने लगे।

rain_in_rajasthan.jpg

जयपुर/चौमू। Rain Update Rajasthan : जयपुर जिले की ग्राम पंचायत चीथवाड़ी में सोमवार दोपहर तक तेज और रुक-रुक कर 4 घंटे तक बारिश होने से बांड़ी नदी में पानी बह निकला। इससे आसपास के गांवों में उल्लास का माहौल बन गया। ग्रामीण डीजे की धुन पर नाचने लगे। चीथवाड़ी निवासी राजेंद्र डागर ने बताया कि 3 घंटे से अधिक तेज बारिश बांडी नदी में पानी की आवक हुई है। 13 साल पहले बांडी नदी उफान पर आई थी, जिससे 5 फीट तक पानी की आवक हुई थी। अब 13 साल बाद नदी में धार फूटी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.