26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजकल ठग अपना रहे नए नए तरीके, पहले बीमा पॉलिसी में अच्छे बोनस का देते है झांसा, फिर लगाते है चपत

चंदवाजी पुलिस ने 4 करोड़ ठगने वाले 5 आरोपित दबोचे, 2 लग्जरी कार, नकदी व कागजात बरामद

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Mar 08, 2018

बीमा पॉलिसी का झांसा देकर ठगी

चन्दवाजी (जयपुर)। आजकल ठगों ने लोगों से रुपए ऐंठने के नए नए तरीके निकाल लिए है। ऐसे में लोग काफी सतर्कता रखने लगे है। इसके बावजूद कई लोगों को ठग बीमा पॉलिसी के बोनस का लालच व अन्य तरीकों से ठगी का शिकार बनाते है। जब चंदवाजी थाने में ऐसी ही 8 लाख 19 हजार 833 रुपए के ठगी का मामला दर्ज हुआ तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई में जुट गई। इसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक कडी से कडी जोड़ते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से दो लग्जरी कार , नकदी एवं कागजात भी बरामद किए गए हैं।

READ NEWS : शराब तस्करी का अनोखा तरीका, आप देखकर हो जाएंगे हैरान...बदलते रहते है चालक, सीमा पर पहुंचते ही दूसरा चालक ले जाता है खेप

थानाप्रभारी अमीर हसन ने बताया कि कालाडेरा निवासी जीवणराम कारीगर ने कालाडेरा में बीमा पॉलिसी के बोनस का लालच देकर बैंक, बीमा, आईआरडीए, जीएसटी, रिजर्व बैंक व अन्य संस्थाओं के कर्मचारी व अधिकारी बताकर बोनस के नाम पर 8 लाख 19 हजार 833 रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज कराया था। जयपुर ग्रामीण जिले में आईटी एक्ट से संबंधित प्रकरणों का अनुसंधान नोडल थाना चंदवाजी होने से प्रकरण चंदवाजी थाने भिजवा दिया। पुलिस ने पीडि़त के बयान व बैंक खाते की जानकारी ली, जिसमें बार-बार कॉल कर ठगी करने का मामला सामने आया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

READ NEWS : झुंझुनूं से शाहपुरा में कार्यक्रम में केटरिंग का कार्य कर लौट रहे लोगों की पिकअप पलटी, 11 जने घायल, 5 गंभीर घायल जयपुर रैफर

यूं करते थे ठगी
आरोपित फर्जी सिम कार्ड से कॉल करके खुद को बैंक अधिकारी या बीमा कंपनी का कर्मचारी बताकर खाताधारक को बीमा पॉलिसी में अच्छे बोनस का झांसा देकर विश्वास में लेते थे। झांसे में आकर पीडित उनके खातों में राशि डाल देते और फिर फर्जी खातों में रुपए आने पर राशि निकाल लेते थे। पूछताछ के दौरान तक करीब चार करोड़ की ठगी करने की बात सामने आ चुकी है।

READ NEWS : चाकसू में हाईवे पर आया सांप तो हुआ ऐसा कि कार चालक ने खोया संतुलन, एक की मौत, एक घायल


टीम ने मोबाइल लोकेशन व अन्य तकनीक के आधार पर बुधवार को गाजियाबाद के थाना विजयनगर स्थित एक बहुमंजिला इमारत के फ्लैट में दबिश देकर अभिषेक गुप्ता (28) निवासी मिहोना जिला भिंड मध्यप्रदेश, राजदीप गुप्ता (26) निवासी लोहागढ़, थाना समथर जिला झांसी यूपी, रविकांत शर्मा उर्फ आशु (25) निवासी थाना बडपुरा जिला ईटावा यूपी, नितेश तिवाड़ी (27) निवासी प्रतापनगर जयपुर को गिरफ्तार किया कर लिया। पुलिस ने आरोपितों एक साथी त्रिभुवन शर्मा (29) निवासी प्रतापनगर, जयपुर को जयपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से दिल्ली व मध्यप्रदेश नंबरों की दो लग्जरी कार, करीब पचास हजार रुपए व अन्य कागजात बरामद किए हैं।