
चन्दवाजी (जयपुर)। आजकल ठगों ने लोगों से रुपए ऐंठने के नए नए तरीके निकाल लिए है। ऐसे में लोग काफी सतर्कता रखने लगे है। इसके बावजूद कई लोगों को ठग बीमा पॉलिसी के बोनस का लालच व अन्य तरीकों से ठगी का शिकार बनाते है। जब चंदवाजी थाने में ऐसी ही 8 लाख 19 हजार 833 रुपए के ठगी का मामला दर्ज हुआ तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई में जुट गई। इसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक कडी से कडी जोड़ते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से दो लग्जरी कार , नकदी एवं कागजात भी बरामद किए गए हैं।
थानाप्रभारी अमीर हसन ने बताया कि कालाडेरा निवासी जीवणराम कारीगर ने कालाडेरा में बीमा पॉलिसी के बोनस का लालच देकर बैंक, बीमा, आईआरडीए, जीएसटी, रिजर्व बैंक व अन्य संस्थाओं के कर्मचारी व अधिकारी बताकर बोनस के नाम पर 8 लाख 19 हजार 833 रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज कराया था। जयपुर ग्रामीण जिले में आईटी एक्ट से संबंधित प्रकरणों का अनुसंधान नोडल थाना चंदवाजी होने से प्रकरण चंदवाजी थाने भिजवा दिया। पुलिस ने पीडि़त के बयान व बैंक खाते की जानकारी ली, जिसमें बार-बार कॉल कर ठगी करने का मामला सामने आया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
यूं करते थे ठगी
आरोपित फर्जी सिम कार्ड से कॉल करके खुद को बैंक अधिकारी या बीमा कंपनी का कर्मचारी बताकर खाताधारक को बीमा पॉलिसी में अच्छे बोनस का झांसा देकर विश्वास में लेते थे। झांसे में आकर पीडित उनके खातों में राशि डाल देते और फिर फर्जी खातों में रुपए आने पर राशि निकाल लेते थे। पूछताछ के दौरान तक करीब चार करोड़ की ठगी करने की बात सामने आ चुकी है।
टीम ने मोबाइल लोकेशन व अन्य तकनीक के आधार पर बुधवार को गाजियाबाद के थाना विजयनगर स्थित एक बहुमंजिला इमारत के फ्लैट में दबिश देकर अभिषेक गुप्ता (28) निवासी मिहोना जिला भिंड मध्यप्रदेश, राजदीप गुप्ता (26) निवासी लोहागढ़, थाना समथर जिला झांसी यूपी, रविकांत शर्मा उर्फ आशु (25) निवासी थाना बडपुरा जिला ईटावा यूपी, नितेश तिवाड़ी (27) निवासी प्रतापनगर जयपुर को गिरफ्तार किया कर लिया। पुलिस ने आरोपितों एक साथी त्रिभुवन शर्मा (29) निवासी प्रतापनगर, जयपुर को जयपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से दिल्ली व मध्यप्रदेश नंबरों की दो लग्जरी कार, करीब पचास हजार रुपए व अन्य कागजात बरामद किए हैं।
Published on:
08 Mar 2018 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
