21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुगल दरबार के देशी घी की जलेबी का भोग लगाने की मची होड़

भगवान सीता-राम एवं राधा-कृष्ण के विग्रह स्वरूप ने मंगला आरती के बाद शाही लवाजमे के साथ कस्बा स्थित प्राचीन जुगल दरबार धाम मंदिर से शोभायात्रा के साथ मेला स्थल के लिए प्रस्थान किया।

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Apr 13, 2025

जुगल दरबार की शाही शोभायात्रा निकलते हुए।

शाही लवाजमे व बग्गी में विराजित सजीव झांकियों के साथ ही राजस्थानी पोशाक में बैण्ड वादक व बधाई गान-गाते चल रहे लोग। वहीं धमाकों के साथ रंगीन आतिशबाजी। यह दृश्य था बगरू में श्रीजुगल दरबार की शाही शोभायात्रा का। श्री जुगल दरबार मेला समिति एवं नगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय जुगल दरबार प्राचीन लक्खी मेला शनिवार को भगवान युगल स्वरूप के मेला स्थल पर विहार के साथ ही प्रारम्भ हुआ। मेला हर साल रामनवमी के उपरांत चैत्र माह की पूर्णिमा से भगवान राम के षष्ठी उत्सव के रूप में आयोजित होता है। श्रीजुगल दरबार मेला समिति संयोजक अजय चौहान, अध्यक्ष राजकुमार नंदवाना, संरक्षक रामगोपाल चूलेट, कोषाध्यक्ष प्रभुनारायण पण्डा व महामंत्री डॉ.सतीश भारद्वाज ने बताया कि भगवान सीता-राम एवं राधा-कृष्ण के विग्रह स्वरूप ने मंगला आरती के बाद शनिवार प्रातः साढ़े सात बजे शाही लवाजमे के साथ कस्बा स्थित प्राचीन जुगल दरबार धाम मंदिर से शोभायात्रा के साथ मेला स्थल के लिए प्रस्थान किया। शोभायात्रा भगवान रामकुंवारजी मंदिर के सामने से नई बस्ती व विश्वकर्मा मंदिर होते हुए जुगल बाजार के नुक्कड़ पहुंची। यहां भगवान ने पहला विश्राम किया। जहां भगवान राम के जन्मोत्सव का बधाई गान हुआ। दूसरा विश्राम रघुनाथजी के मंदिर के सामने हुआ। दोनों स्थानों पर लादूराम शर्मा, जुगलकिशोर पण्डा, दिव्या प्रधान व प्रभुनारायण पण्डा आदि कलाकारों ने बधाई गान प्रस्तुत किए।

जलेबी का लगाया भोग
जगह-जगह श्रद्धालुओं व व्यापारियों ने मेले की प्रसिद्ध प्रसाद रूपी देशी घी की जलेबी अर्पित कर झांकी के दर्शन किए। जलेबी का भोग लगाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मच गई। शोभायात्रा में श्रद्धालु नाचते-गाते चल रहे थे। श्रीजुगल दरबार नवयुवक मण्डल के बच्चों ने शोभायात्रा में पुष्पवर्षा की। विभिन्न मंदिरों के महंतों ने जुगल दरबार की आरती की। भगवान की शोभायात्रा दोपहर साढ़े 12 बजे मेला स्थल राउमावि परिसर पहुंची। जहां भगवान को विराजमान करने के बाद मन्दिर सेवायत शंकरलाल व मुकेश पण्डा ने आरती उतारी व प्रसाद वितरित किया। इसी के साथ मेला प्रारम्भ हुआ।

पुलिस-प्रशासन रहा चाक-चौबंद
बगरू एसीपी हेमेंद्र शर्मा के नेतृत्व में मेले में शान्ति व्यवस्था के लिए थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा, कलवाडा सेज, बिंदायका, करणी विहार, वैशाली नगर व भाकरोटा थानाधिकारी सहित पुलिस जाप्ता व पचास पुलिस मित्रों को तैनात किया गया। करीब 150 से अधिक महिला-पुरुष पुलिस का जाप्ता मेले के समापन तक तैनात रहेगा। सीसीटीवी कैमरों से मेला स्थल पर नजर रखी जाएगी। पार्किंग के लिए किसान मार्केट, रामकुवार मन्दिर के पास, मंसूरी धर्मशाला व सरकारी स्कूल के पीछे व्यवस्था की गई है। इस बार तेज आवाज का डीजे बंद रहेगा।