
सूचना मिलने पर बस्सी पुलिस मौके पर पहुंची ओर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने मृतकों की पहचान विक्रमलाल नागेश (45) पुत्र किशनलाल नागेश निवासी सांभर जिला डिण्डोली मध्यप्रदेश, हरीसिंह (47) पुत्र 47 निवासी झिलमिला जिला डिण्डोली मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। सूचना पर दौसा से जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच रही है। ऐसे में बस्सी पुलिस शवों के पास है।
Published on:
22 Feb 2018 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
