
मनोहरपुर (जयपुर)। राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर मनोहरपुर टोल प्लाजा पर जयपुर-दिल्ली की तरफ जाने वाली सड़क पर रविवार शाम जाम के हालात बन गए। यह जाम बढ़ता हुआ करीब एक किलोमीटर तक पहुंच गया। जाम लगने से वाहन रेंग-रेंगकर चलने लगे। जिससे वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने वाहनों को रन थ्रू कर वाहन चालकों को जाम से निजात दिलाई।
जानकारी अनुसार शीतकालिन अवकाश के चलते दिल्ली की ओर से सैलानियों और पर्यटकों के समूह मौज-मस्ती करने के लिए आए हुए थे। अवकाश की समाप्ति एवं विकेड़ के चलते टोल प्लाजा पर आम दिनों की तुलना में तय संख्या से करीब 2 हजार से 3 हजार वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई। छोटे वाहनों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी से जाम बढ़ता हुआ करीब एक किलोमीटर तक लग गया।
इस दौरान एबुलेंस भी इसमे जाम में फंस गई। जाम लगने की सूचना वाहन चालकों ने मनोहरपुर थाना प्रभारी नरेन्द्र भड़ाना को दी। जिस पर थाना प्रभारी ने स्वंय मौके पर जाकर टोल प्लाजा से वाहनों को रन थ्रू कराया। जिससे करीब कुछ ही देर में वाहनों को जाम से निजात मिल गई।
गौरतलब है कि मनोहरपुर टोल प्लाजा का विस्तार प्रकियाधीन है। वर्तमान में टोल प्लाजा पर 12 लाइन है। शीघ्र ही इनका विस्तार होकर ये कुल लाइन 26 हो जाएगी। इस दिशा में विस्तार का कार्य प्रकियाधीन है। राजमार्ग में आ ही भूमि को अवाप्त कर लिया है एवं बूथ विस्तार का कार्य जारी है।
Published on:
07 Jan 2018 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
