24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनोहरपुर टोल प्लाजा पर लगा एक किलोमीटर लम्बा जाम,रन थ्रू कराकर वाहन चालकों को दिलाई जाम से निजात

टोल प्लाजा पर आधा किमी से अधिक दूरी तक स्कूलों के अवकाश एवं विकेंण्ड के चलते जाम की हुई समस्या।

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Jan 07, 2018

manoharpur toll plaza

मनोहरपुर (जयपुर)। राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर मनोहरपुर टोल प्लाजा पर जयपुर-दिल्ली की तरफ जाने वाली सड़क पर रविवार शाम जाम के हालात बन गए। यह जाम बढ़ता हुआ करीब एक किलोमीटर तक पहुंच गया। जाम लगने से वाहन रेंग-रेंगकर चलने लगे। जिससे वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने वाहनों को रन थ्रू कर वाहन चालकों को जाम से निजात दिलाई।

यह भी पढ़े:मनोहरपुर टोल प्लाजा पर जाम के झंझट से जल्द मिलेगी मुक्ति, 19 साल बाद फिरेंगे दिन, 26 होगी प्लाजा पर बूथों की संख्या

जानकारी अनुसार शीतकालिन अवकाश के चलते दिल्ली की ओर से सैलानियों और पर्यटकों के समूह मौज-मस्ती करने के लिए आए हुए थे। अवकाश की समाप्ति एवं विकेड़ के चलते टोल प्लाजा पर आम दिनों की तुलना में तय संख्या से करीब 2 हजार से 3 हजार वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई। छोटे वाहनों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी से जाम बढ़ता हुआ करीब एक किलोमीटर तक लग गया।

यह भी पढ़े: कुदरत ने छीनी 'रोशनी' अब 'किरण' की उम्मीद, स्वस्थ जन्मीं तीन बेटियां हुई दृष्टि बाधित,पिता दिव्यांग

इस दौरान एबुलेंस भी इसमे जाम में फंस गई। जाम लगने की सूचना वाहन चालकों ने मनोहरपुर थाना प्रभारी नरेन्द्र भड़ाना को दी। जिस पर थाना प्रभारी ने स्वंय मौके पर जाकर टोल प्लाजा से वाहनों को रन थ्रू कराया। जिससे करीब कुछ ही देर में वाहनों को जाम से निजात मिल गई।

यह भी पढ़े:बीपीएल परिवारों को नहीं मिलेगी राशन की चीनी,अन्त्योदय परिवार को ही हर माह केवल एक किलो चीनी मिलेगी

गौरतलब है कि मनोहरपुर टोल प्लाजा का विस्तार प्रकियाधीन है। वर्तमान में टोल प्लाजा पर 12 लाइन है। शीघ्र ही इनका विस्तार होकर ये कुल लाइन 26 हो जाएगी। इस दिशा में विस्तार का कार्य प्रकियाधीन है। राजमार्ग में आ ही भूमि को अवाप्त कर लिया है एवं बूथ विस्तार का कार्य जारी है।