16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Drinking water problem : ग्रामीणों का मटका फोड़ प्रदर्शन

कोटजेवर ग्राम की ढाणियों में पेयजल की समस्या से ग्रामीणों में जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया

less than 1 minute read
Google source verification
Drinking water problem : ग्रामीणों का मटका फोड़ प्रदर्शन

Drinking water problem : ग्रामीणों का मटका फोड़ प्रदर्शन

बिचून। ग्राम पंचायत झरना के कोटजेवर राजस्व ग्राम की भोपा की ढाणी, मीणा की ढाणी, लाखावाली एवं बारेठों की ढाणी में व्याप्त पेयजल की समस्या को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने मटका फोड़ प्रदर्शन कर जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया।
कोटजेवर ग्राम की मीणा की ढाणी में जलदाय विभाग के चैम्बर पर वार्ड पंच सुमन मीणा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे पूर्व वार्ड पंच राजेश मीणा, गिरधारी सिंह, रघुनाथ व लालाराम कुमावत आदि लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत झरना के कोटजेवर राजस्व ग्राम तथा इसकी ढाणियों में विभागिय अधिकारियों की लापरवाही के कारण पिछले करीब 8 वर्षों से लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है,। कड़ाके की सर्दी के मौसम में भी ग्रामीणों को महंगे भावों पर टैंकरों से पानी मंगाकर अपनी आवश्यकता की पूर्ति करनी पड़ती है।

सरकार के लाखों रुपए खर्च
ग्रामीणों ने बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व कोटजेवर ग्राम तथा इसकी ढाणियों में पानी की नई पाइप लाइन डाली गई थी, लेकिन सरकार के लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी लोगों को पानी नसीब नहीं हो सका, इसको लेकर लोगों में रोष है। पेयजल संकट से त्रस्त ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं नेें मंगलवार को मीणा की ढाणी चैम्बर पर एकत्रित होकर मटके फोड़कर विरोध प्रकट किया।

विधायक को भी बताई समस्या
ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में विधायक बाबूलाल नागर को भी कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन आज तक समस्या को कोई समाधान नहीं निकला। प्रदर्शन करने वालों में वार्ड पंच मीणा के साथ जमरी देवी कुमावत, प्रेमदेवी, तुलसी देवी, सीता कुमावत, गीता, अनिता मीना, भगवती देवी, प्रभाती देवी, मीरा देवी, किरण, चन्दा देवी, विमला, गुलाब व तारा देवी सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।