
मनरेगा मजदूरों ने किया पंचायत का घेराव
अजीतगढ़। कस्बे के समीपवर्ती ग्राम दिवराला में शुक्रवार को खेत मजदूर यूनियन द्वारा मनरेगा मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मजदूरों के घेराव प्रदर्शन को देखते हुए वार्ड पंच अनिल राबड ने समझाइश का प्रयास किया, लेकिन मजदूर नहीं माने तथा ग्राम विकास अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।
संतोष देवी बुनकर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिवराला कमेटी अध्यक्ष उर्मिला देवी, सचिव अनिता देवी, प्रचार मंत्री कांता देवी, संरक्षक रीना कुलदीप ने संबोधित किया। वक्ताओं ने मनरेगा में काम देने, पीने के पानी की व्यवस्था करने, 6 नंबर फॉर्म की रसीद देने की मांग की। मजदूरों के धरने में सीटू जिला कमेटी सदस्य कामरेड ओमप्रकाश यादव, तहसील अध्यक्ष मधु देवी मानगढ़ ने भी पहुंच कर संबोधित किया।
आश्वासन पर धरना समाप्त
सहायक ग्राम सेवक सुमेरसिंह ने सोमवार को सभी मजदूरों को 6 नंबर फॉर्म की रसरद देने, 17 तारीख से काम शुरू करने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया। खेत मजदूर यूनियन की अध्यक्ष मधु देवी ने कहा कि 20 तारीख तक काम शुरू नहीं होने पर ग्राम पंचायत पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।
11 सदस्यीय कमेटी का गठन
अजीतगढ़ कस्बे में खेत मजदूर यूनियन सीटू की तहसील अध्यक्ष मधुदेवी मानगढ़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि मजदूरों की समस्याओं लेकर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में जिला कमेटी सीटू सदस्य कामरेड ओमप्रकाश यादव, नोजवान सभा अनिल यादव, सुमन शर्मा ने संबोधित किया। अजीतगढ़ खेत मजदूर यूनियन की ११ सदस्यीय कमेटी का गठन किया जिसमें अध्यक्ष कविता देवी, सचिव मीना देवी, कोषाध्यक्ष ज्योति देवी, प्रचार मंत्री सरोज देवी, उपाध्यक्ष मनोहरी देवी तथा संयुक्त सचिव मोहिनी देवी बनाए गए।
Published on:
12 Jun 2020 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
