28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी से पहले युवक की मौत,खुशियां मातम में बदली

two killed in road accident in jaipur : जटवाड़ा पुलिया के पास एक ट्रोले की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर घायल हो गया।

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Oct 23, 2019

शादी के 18 दिन पहले युवक की हुई मौत,खुशियां मातम में बदली

शादी के 18 दिन पहले युवक की हुई मौत,खुशियां मातम में बदली

बांसखोह(जयपुर). जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जटवाड़ा पुलिया के पास एक ट्रोले की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को सीएचसी भिजवाया और घायल को उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल जयपुर में भर्ती कराया।
जानकारी अनुसार जयपुर आगरा राजमार्ग पर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके चलते राजमार्ग के यातायात को एक तरफा किया हुआ है। Mother son killed in road accident in jaipur rajasthan हंसमहल निवासी जितेन्द्र प्रजापति (24) मां राजंती देवी (46) धर्मपत्नी हनुमानसहाय प्रजापति एवं चाचा के लड़के अजय (7) पुत्र राधाकिशन प्रजापति के साथ गांव से जयपुर की ओर जा रहे था। हाइवे पर जटवाड़ा पुलिस चौकी के पास कट में जितेन्द्र मोटरसाइकिल को जयपुर की ओर घुमा रहा था। इस दौरान जयपुर से दौसा की ओर तेज गति से आ रहे ट्रोले ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मां-बेटे को कुचल दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि मोटरसाइकिल पर सवार बालक भी गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव बस्सी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाए और घायल बालक को एसएमएस अस्पताल जयपुर में भर्ती कराया। पुलिस ने सीएचसी में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

देवउठनी को थी जितेन्द्र की शादी
मृतक जितेन्द्र दो भाई एक बहन हैं। बहन की शादी पहले हो चुकी है, जबकि जितेन्द्र व छोटे भाई धर्मेन्द्र की दोनों की सगाई हो गई और (8 नवम्बर) देवउठनी एकादशी पर दोनों की शादी थी लेकिन शादी से पहले ही घर में मातम छा गया। two died in celebratory in-marriage जितेन्द्र वर्तमान में पढ़ाई के साथ एसी सुधारने का भी काम करता था। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया और आसपास के घरों में भी चूल्हे नहीं जले।

सड़क निर्माण के साथ ही बढ़ गई दुर्घटनाएं
जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इससे सड़क पर जगह जगह वन वे कर रखा हैं। two killed in road accident in jaipur rajasthan इस दौरान वाहन चालक गफलत में दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। ग्रामीणों ने कटों पर सुरक्षा के लिए एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष सुरक्षा गार्ड लगाने की मांग की। अभी 10 दिन पूर्व भी सड़क निर्माण कार्य के दौरान वन वे रास्ते पर कानोता के पास बगराना निवासी युवक की मौत हो गई थी।