
jaipur murder : शराब के नशे में दोस्त बना कातिल,साथी को उतारा मौत के घाट,फिर जलाया शव
चन्दवाजी(जयपुर). पुलिस ने लबाना स्थित एक फैक्ट्री में मजदूर की हत्या कर शव जलाने के मामले में सात माह से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाप्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि लबाना में एक फैक्ट्री में 2 मई 2019 को मजदूर गोविंद की हत्या कर शव को जला दिया गया था। घटना के बाद से ही मृतक मजदूर का साथी अखिलेश उर्फ बाबूडा फरार था। प्रारम्भिक पूछताछ में उसने रुपयों के लेनदेन की कहासुनी में शराब के नशे में हत्या करना बताया है।
read news :जीजा ने साली से किया बलात्कार, तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल में कराया भर्ती
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के आदेशों पर थानाप्रभारी के नेतृत्व में हेडकांस्टेबल शंकर लाल, रोहिताश्व, रामस्वरूप की टीम गठित की। टीम ने आरोपी की तलाश में उसके गांव बगवास मध्यप्रदेश, पुराने ठिकाने जोधपुर, चित्तौडग़ढ़ में भी कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन पुलिस खाली हाथ रही।
read news :शादी की खुशियों पर ग्रहण, भाई की मौत के 12 घंटे बाद बहन ने भी दम तोड़ा
आरोपी जोधपुर और जयपुर में ही करता था मजदूरी
इसी बीच मुखबिर तंत्र से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि आरोपी जोधपुर और जयपुर में ही मजदूरी कर रहा है। पुलिस को सूचना मिली की 200 फीट बाइपास रोड जयपुर पर जहां मजदूरों की चौखटी लगती है, वहां पर आरोपी आता है। पुलिस ने चौखटी नजर रखना शुरू किया, जहां से आरोपी अखिलेश उर्फ बाबूड़ा निवासी मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।
read news :jaipur murder :पति के शव के पास बिलख रही पत्नी ही निकली हत्या की मास्टरमाइंड, पत्नी और प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
यह था मामला
गुणावता आमेर निवासी भोमाराम मीणा ने गत 3 मई को चंदवाजी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि लबाना गांव में उसकी सीमेंट के पिलर बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में 2 मजदूर गोविंद मीना व अखिलेश मीना काम करते हैं। 3 मई को सुबह फैक्ट्री गया तो गोविंद मीणा का शव जलता मिला, वहीं अखिलेश फरार था।
Published on:
14 Nov 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
