21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Navratri special : पहाड़ी पर विराजी चामुंडा देवी

मंदिर में चामुंडा माता का स्वरूप देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो जाते, मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों की दिनभर लगती भीड़

less than 1 minute read
Google source verification
Navratri special : पहाड़ी पर विराजी चामुंडा देवी

Navratri special : पहाड़ी पर विराजी चामुंडा देवी

रेनवाल मांजी। शारदीय नवरात्र में पहाडिया गांव में पहाड़ी पर विराजमान चामुंडा देवी के मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों की दिनभर भीड़ लगी रहती हैं। मंदिर में चामुंडा माता का स्वरूप देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो जाते हैं।
चामुंडा देवी के बारे में ऐसी मान्यता है कि इनसे मांगी गई मुरादे अवश्य पूरी होती हैं। मंदिर की स्थापना जयपुर के महाराजा मानसिंह प्रथम के चौथे पुत्र महाराजा सगतसिंह ने करवाई थी। चैत्र एवं आसोज की अष्टमी पर चामुंडा माता का मेला भरता हैं। मेले के एक दिन पूर्व पहाडिया चामुंडा माता के मंदिर में रेनवाल मांजी, चित्तौडा, रूपवास, सांगानेर, जयपुर, चाकसू, चांदावास, मोहब्बतपुरा सहित आस-पास के गांवों से पैदल यात्राएं पहुंचती हैं।

हरियाली करती थकान दूर
आचार्य पं. दुर्गाशंकर शर्मा ने बताया कि चामुंडा माता मंदिर में नवरात्र में अखंड ज्योत जलती रहती हैं। श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी होने पर मंदिर परिसर में जागरण व प्रसादी वितरण भी करते हैं। पहाड़ी पर विराजमान चामुंडा माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु सीढिय़ों से ऊपर चढ़ते समय में पहाड़ों में चारों और फैली हरियाली को देखकर श्रद्धालुओं की थकना भी दूर हो जाती हैं। साथ ही मंदिर परिसर में कोरोना वायरस को लेकर श्रद्धालुओं को दो गज की दूरी बनाएं रखने, मुहं पर मास्क लगाने, सेटेनाइजर का प्रयोग करने को लेकर पूर्ण व्यस्थाएं की गई हैं।