24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का वो कस्बा जो पंचायत से सीधा बन गया जिला

Rajasthan Smallest District: दूदू को नया जिला बनाने की तस्वीर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद साफ हो गई है। प्रदेश में दूदू ही एक ऐसा उदहारण है जो पंचायत से सीधा जिला बना है।

less than 1 minute read
Google source verification
dudu_rajasthan_smallest_district.jpg

Rajasthan Smallest District: दूदू को नया जिला बनाने की तस्वीर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद साफ हो गई है। प्रदेश में दूदू ही एक ऐसा उदहारण है जो पंचायत से सीधा जिला बना है। अब दूदू विधानसभा क्षेत्र को ही दूदू जिले में शामिल किया गया है। यह अब राजस्थान का सबसे छोटा जिला होगा।

दूदू जिले में दूदू विधानसभा क्षेत्र के तीन उपखंड, तीन तहसीलें व तीन ही उपतहसीलें शामिल होंगी। दूदू जिले में दूदू तहसील व नवसृजित साखून उपतहसील, मौजमाबाद तहसील व नवसृजित बिचून उपतहसील तथा फागी तहसील व नवसृजित निमेडा उपतहसील को शामिल किया गया है।

ज्ञात रहे कि पूर्व में दूदू जिले में बगरू, सांभर, झोटवाड़ा, माधोराजपुरा, मालपुरा व अराई के इलाके को जोड़ने की योजना थी लेकिन बढ़ते विरोध के बाद सरकार ने सभी इलाकों को दूसरे जिलों में जोड़े रखा जबकि फागी, मौजमाबाद व दूदू को मिलाकर नए जिले पर मुहर लगा दी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के वे 14 जिले जिनके टुकड़े कर कोई भी नया जिला नहीं बना

राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को 19 नए जिलों की मंजूरी दे दी। प्रदेश में अब जिलों की संख्या 33 से बढ़कर 50 और संभाग 7 से बढ़कर 10 हो गए हैं। नए जिलों के गठन ने प्रदेश की 120 विधानसभा सीटों की राजनीति प्रभावित होगी। आजादी के बाद राज्य का यह अब तक का सबसे बड़ा पुनर्गठन है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में और नए जिले बनाए जाएंगे, पढ़ें ये बड़ी खबरें