
New initiative : चिमनपुरा बीएनडी कॉलेज में खोला कम्युनिटी बुक बैंक, जरुरतमंदों को उपलब्ध होगी पुस्तकें
शाहपुरा।
चिमनपुरा के बाबा नारायणदास राजकीय कला महाविद्यालय में जरुरतमंद छात्र-छात्राओं के हित में नई पहल शुरू की गई है। महाविद्यालय प्रशासन ने कॉलेज में एक कम्युनिटी बुक बैंक संचालित किया है। जिसमें उपलब्ध पुस्तकें जरुरतमंद छात्र-छात्राओं को पढऩे के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। महाविद्यालय प्रशासन के इस कार्य की सभी लोग सराहना कर रहे हैं।
प्राचार्य कान्ता कामरा ने बताया कि कॉलेज में कम्युनिटी बुक बैंक संचालित किया गया है। इसमें महाविद्यालय के संकाय सदस्यों ने पुस्तकें भी जमा कराई है। उक्त पुस्तकें जरूरतमंद छात्र -छात्राओं को पढऩे के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के दानदाता, समाजसेवी, पूर्व व वर्तमान छात्र -छात्राएं भी बुक बैंक में पुस्तकें जमा करा सकते हैं। पुस्तकों का दान सबसे अच्छा होता है। इससे जरूरतमंद विद्यार्थियों को लाभ होता है। इसलिए पुरानी पुस्तकें भी यहां जमा करा सकते हैं।
कॉलेज कम्युनिटी कनेक्ट कार्यक्रम में अभिभावक -शिक्षक करेंगे संवाद
शाहपुरा। चिमनपुरा के बाबा नारायणदास राजकीय कला महाविद्यालय में 19 नवम्बर को कॉलेज कम्युनिटी कनेक्ट प्रोग्राम के तहत अभिभावक -शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें अभिभावक व शिक्षक विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर मंथन कर सुझाव देंगे।
प्राचार्य कांता कामरा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजक डॉ. कुंदोरानी डे ने छात्र -छात्राओं को अभिभावकों को अधिक से अधिक संख्या में लाने के लिए पीले चावल बांटे।
विधिक चेतना शिविर में विद्यार्थियों को दी कानूनी जानकारी
शाहपुरा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशन में तालुका विधिक सेवा समिति शाहपुरा अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव के मार्गदर्शन में कस्बे के एक निजी उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक सेवा सप्ताह के तहत विधिक चेतना शिविर आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट हुक्मीचंद गहनोलिया ने स्कूल के विद्यार्थियों को लोक अदालत, यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, हिंदू विवाह अधिनियम, भारतीय संविधान, बाल विवाह अधिनियम, सामान्य कानूनी प्रावधान तथा राजस्थान पीडि़त प्रतिकर स्कीम 2011 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में संस्था के निदेशक विश्वनाथ टेलर सहित कई शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम में करीब 220 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
Published on:
07 Nov 2019 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
