
Panchayat Chunav - 23 वार्डो के 4 नवंबर से भरे जाएंगे नामांकन
गढ़टकनेत। पंचायत आम चुनाव 2020 के सीकर जिले में नवगठित अजीतगढ़ पंचायत समिति सदस्य के चुनाव तृतीय चरण में घोषित किए गए है। जिसके लिए 4 से 9 नवंबर तक नामांकन अजीतगढ़ उपतहसील कार्यालय में भरे जाएंगे। लॉटरी के तहत अजीतगढ़ प्रधान ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया, जबकि 23 में से 11 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए।
अजीतगढ़ नई पंचायत समिति बनने के बाद अब परिसीमन में शामिल श्रीमाधोपुर नीमकाथाना खंडेला में पाटन से आई पंचायतों में नए राजनीतिक समीकरण बनने लगे हैं। जिला परिषद वार्ड प्रधान में पंचायत समिति वार्ड सदस्यों के लिए लॉटरी पहले से निकाली जा चुकी है, जिसमें अजीतगढ़ पंचायत समिति का प्रधान ओबीसी वर्ग का होगा।
23 वार्ड में ये गांव है शामिल
वार्ड 1 में करडका, रूपपुरा उदलवास, वार्ड 2 में चीपलाटा, सैदाला भगवानपुरा,लादिया बारूपुरा, सकराय, 3 में सांवलपुरा तंवरान, भोजमेड किशनपुरा, अविनाशी, 4 में दीपावास पर मोकलवास वार्ड नंबर 5 में लादी का बास कालाकोटा, कुंडाला, झिटला, जीतालू काला खेड़ा, जेतपुरा, गाडराटा, वार्ड 6 में टोडा वार्ड सात में झंरीडा रामलायस लुहारावास पलासाल वार्ड नंबर 8 में घाटागुवार बुजीवाला वार्ड 9 में जुगलपुरा व चुड़ला वार्ड 10 में हाथीदेह दौलतपुरा देवीपुरा वार्ड 11 में हरदास का बास, नारे बुर्जा की ढाणी, वार्ड 12 में हरिपुरा बुरहानपुरा, खिरोटी मंदुपुरा वार्ड 13 में सिहोडी गोमावाली, त्रिलोकपुरा टीकम नगर, सालावाली गिदावाली ढाबा वाली वार्ड 14 में आसपुरा वार्ड 15 में गढ़टकनेत, बड़ी ढाणी, मडूस्या, वार्ड 16 दिवराला, वार्ड 17 जुगराजपुरा गोपालपुरा मानगढ़, हथौरा सिपुर मोदयाडी पारोडा, वार्ड 18 अजीतगढ़, वार्ड 19 में पीथलपुर ब्योर, सांवलपुरा शेखावतान वार्ड 20 रायपुरजागीर भानीपुरा, वार्ड 21 में खटकड़ अजमेरी, वार्ड 22 मेें किशोरपुरा, वार्ड 23 में टटेरा।
नवगठित अजीतगढ़ पंचायत समिति 24 वार्डों में लॉटरी के बाद की स्थिति
वार्ड नं 2, 10, 11, 17, 19, 20, सामान्य वर्ग एवं 1, 3 , 7, 13, 15, 18, 21, 22 सामान्य महिला वर्ग एवं वार्ड नंबर 8, 9, 12 ओबीसी एवं वार्ड नंबर 5, 16 ओबीसी महिला एवं वार्ड 14 व 23 अनुसूचित जाति एवं वार्ड नंबर 6 अनुसूचित जाति महिला साथ ही वार्ड नंबर ४ अनुसूचित जन जाति।
अजीतगढ़ पंचायत समिति का पहला चुनाव, लोगों में ख़ुशी की लहर
अजीतगढ़ पंचायत समिति के चुनाव की घोषणा होते ही दोनों राजनीतिक दल के लोग अपने-अपने दलों से टिकट की दावेदारी शुरू कर दी है। जिस कारण अजीतगढ़ में धीरे-धीरे जमघट जमता हुआ नजर आ रहा है। दोनों प्रमुख दलों के बड़े नेताओ के सामने चुनाव लडऩे वाले अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने में लगे हैं। अजीतगढ़ पंचायत समिति का पहला चुनाव होने के कारण लोगों में भारी ख़ुशी की लहर है, क्योंकि यहां पहली बार प्रधान का चुनाव होगा और प्रधान बैठेगा।
Published on:
30 Oct 2020 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
