
जयपुर। देश में शिक्षा का दायरा हर दिन बढ़ता जा रहा है। नई तकनीकों के माध्यम से छात्र कई पाठ्यक्रम अपना रहे हैं, तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। विभिन्न प्रकार के रोजगार हासिल कर रहे हैं। छात्रों को अल्पकालिक डिग्री पाठ्यक्रम, डिप्लोमा पाठ्यक्रम और प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम सहित ऑनलाइन पाठ्यक्रम उपलब्ध होने से उन्हें सुविधा मिल रही है। ये पाठ्यक्रम छात्रों को नवीनतम कौशल और ज्ञान से लैस करने, उनके रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं।
नई एड-टेक वैंटेज-प्रो पहल के तहत ऐसे पाठ्यक्रम छात्रों की क्षमता और आकांक्षाओं को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इसका उद्देश्य उन्हें रोजगार और उद्यमशीलता कौशल के लिए उपयुक्त योग्यता प्रदान करना है। इससे उनके विश्वविद्यालय के बाद के करियर में उनके प्रदर्शन को बढ़ावा मिल सके।
आधुनिक क्षेत्र में नए-जटिल विषयों में एजुकेशन
वैंटेज नॉलेज एकेडमी लिमिटेड ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा देती है। इसके तहत छात्रों को आधुनिक शिक्षा क्षेत्र में नए और जटिल विषयों में शिक्षा दी जाती है। वैंटेज नॉलेज एकेडमी ने छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए नए उद्यम वैंटेज-प्रो के तहत कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर शैक्षिक अनुभवों को अपने पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया है। वेंटेज-प्रो नामक शैक्षिक अकादमी के लोगो का अनावरण हाल ही किया गया।
वेंटेज-प्रो उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करेगा। वैंटेज-प्रो कई बड़े विश्वविद्यालयों के लिए डिग्री प्रोग्राम भी डिजाइन करता है। इसका लक्ष्य व्यापक पाठ्यक्रम तैयार करना, संकाय की भर्ती करना और विभिन्न विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और संस्थानों के लिए परिसर में कक्षा व्याख्यान प्रदान करना है।
Published on:
23 Jul 2024 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
