23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला कॉलेज के सामने सुलभ शौचालय निर्माण के खिलाफ छात्राओं ने खोला मोर्चा,समझाने गए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का किया घेराव

छात्राएं बोली....महिला कॉलेज के सामने नहीं बनाने देंगे सुलभ शौचालय, असामाजिक तत्व छात्राओं को देखकर करते हैं अश्लील हरकतें

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Arun Sharma

Jan 17, 2018

सुलभ शौचालय निर्माण का विरोध

शाहपुरा (जयपुर)। शाहपुरा में बाबा गंगादास राजकीय महिला कॉलेज के सामने सुलभ शौचालय निर्माण के खिलाफ छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया। छात्राओं के विरोध के बावजूद बुधवार सुबह नगरपालिका की ओर से सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य शुरू करने से आक्रोशित छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। कॉलेज की छात्राओं ने शौचालय का निर्माण कार्य बंद कराकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए। विरोध कर रही छात्राओं ने निर्माण के लिए डाले गए पत्थरों को यहां खोदी गई नींव व शौचालय के गड्ढे में डाल दिया।

यह भी पढ़े:आमेर में मां से बिछुड़ा पैंथर शावक, पुजारी ने चिल्लाने की आवाज सुनी तो कपड़े में लपेटकर मंदिर ले आया और बोतल से पिलाया दूध

सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा, नगरपालिका ईओ फतेहसिंह मीना व स्थानीय पार्षद किरण शर्मा का घेराव कर महिला कॉलेज के सामने सुलभ शौचालय का निर्माण नहीं करने की मांग की। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने छात्राओं को समझाया कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सुलभ शौचालय का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन छात्राएं अपनी मांग पर अड़ी रही।

यह भी पढ़े: सायपुरा में पेयजल समस्या कई वर्षों से बरकरार, उच्च जलाशय बनाने की दरकार

छात्राओं ने कहा कि कॉलेज के सामने महिला शौचालय बना सकते हैं लेकिन पुरूष शौचालय किसी भी हाल में नहीं बनाने देंगे। छात्रसंघ अध्यक्ष सुनीता भामूं, उपाध्यक्ष कोमल शर्मा व अन्य छात्राओं ने बताया कि महिला कॉलेज के मुख्य गेट के सामने शौचालय का निर्माण उचित नहीं है। यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। लघुशंका करने के नाम पर लड़कों का जमावड़ा रहता है। आरोप लगाया कि कॉलेज व विधालय आने-जाने वाली छात्राओं को देखकर अश्लील हरकतें व फब्तियां कसते हैं। जिससे छात्राएं परेशान है।

यह भी पढ़े:अब वाहनों की प्रदूषण जांच के लिए नहीं खाने पड़ेंगे धक्के, वाहन डीलरों के यहां शुरू होंगे प्रदूषण जांच केन्द्र

इस मामले को लेकर छात्राएं पिछले करीब सप्ताहभर से विरोध कर रही है। चार दिन पहले भी छात्राओं ने तहसीलदार व नगरपालिका ईओ को ज्ञापन देकर सुलभ शौचालय के निर्माण का टेण्डर निरस्त करने या फिर अन्यत्र निर्माण करने की प्रशासन से मांग की थी। इसके बावजूद नगरपालिका प्रशासन महिला कॉलेज के सामने शौचालय निर्माण करने पर अड़ा हुआ है।

यह भी पढ़े: विधुत निगम में करे कोई भरे कोई...मीटर कहां लगाया पता नहीं, कनेक्शन काटने का डर दिखाकर दूसरे उपभोक्ता से भरवा रहे बिल


उल्लेखनीय है कि कस्बे में राजकीय महिला महाविधालय के सामने स्थित पुराने पुरूष शौचालय को तोड़कर सुलभ शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। इसका 9.50 लाख रुपए का टेण्डर हो चुका। ठेकेदार ने पुराने शौचालय को तोड़कर खुदाई कर दी और निर्माण सामग्री भी डाल दी। आज सुबह ठेकेदार के निर्माण कार्य शुरू करते ही छात्राओं ने विरोध शुरू कर दिया। जिससे प्रशासन को कार्य बंद कराना पड़ा।

यह भी पढ़े:अजीतगढ़ में श्रीमाधोपुर आगार की बस पलटी,कांच तोड़कर निकली सवारियां,चालक—सहचालक मौके से फरार

इनकी भी सुनो
इधर, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा व नगरपालिका ईओ फतेह सिंह का कहना है कि छात्राओं के विरोध के चलते फिलहाल निर्माण कार्य बंद करा दिया है। छात्राएं महिला शौचालय निर्माण करने पर तो सहमत है, पुरूष शौचालय का विरोध कर रही है। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।