8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गर्ल्र्स कॉलेज में नृत्य की प्रस्तुतियों पर झूम उठी छात्राएं

राजकीय महिला महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

2 min read
Google source verification
गर्ल्र्स कॉलेज में नृत्य की प्रस्तुतियों पर झूम उठी छात्राएं

गर्ल्र्स कॉलेज में नृत्य की प्रस्तुतियों पर झूम उठी छात्राएं


शाहपुरा (जयपुर)। कस्बे के बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय शाहपुरा में आयोजित सांस्कृतिक गतिविधियों के अन्तर्गत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अनामिका सिंह की अध्यक्षता में लोक नृत्य एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न गानों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी तो पांडाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। पांडाल में बैठी छात्राएं भी झूम उठी और ताल से ताल मिलाई। कार्यक्रम के दौरान हर अच्छी प्रस्तुति पर छात्राओं ने तालियों से उनका हौंसला बढ़ाया और स्वयं भी नाचने पर मजबूर हो गई।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ अनामिका सिंह ने कहा कि लोक नृत्य में विभिन्न अंचलों की संस्कृति के दर्शन होते हैं। कार्यक्रम संयोजक डॉ रेखा मिश्रा ने बताया कि लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर छात्रा निशा कुमावत, द्वितीय स्थान पर पूजा मेहरा और तृतीय स्थान पर अंकिता वर्मा रही। जबकि समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सोनिया जांगिड, कुमकुम जांगिड़, द्वितीय स्थान पर निवेदिता चौधरी, गुंजन वर्मा, हर्षिता पलसानिया तथा तृतीय स्थान प्रिया कुम्हार व काजल कुम्हार ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान छात्राओं ने फिल्मी, राजस्थानी, हरियाणवी सहित विभिन्न गानों पर भी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।

इस दौरान डॉ पुष्पा अग्रवाल एवं डॉ रोजी शाह ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान किया और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ राकेश कपूरिया, हेमराज पलसानिया व डॉ किरण देशवाल रहे। कार्यक्रम संचालन देवांशी शर्मा और इशिका खूंटेटा ने किया।


उल्लेखनीय है कि शाहपुरा कस्बे के बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय शाहपुरा में आयोजित ७ दिवसीय सांस्कृतिक गतिविधियों के अन्तर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। कार्यक्रमों में छात्राएं उत्साह से भाग ले रही है।

इस दौरान नृत्य एवं समूह नृत्य, गायन और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छात्राएं उत्साह से भाग लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है।