
sarpanch murder गोली मारकर सरपंच की हत्या से आक्रोश, शव लेने से किया इंकार
अमरसर/शाहपुरा. अमरसर ग्राम पंचायत के सरपंच ओमप्रकाश सैनी की गोली मारकर हत्या करने के बाद मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। हत्यारों को पकडऩे की मांग को लेकर सुबह से लेकर शाम तक परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों का थाना परिसर में धरना प्रदर्शन रहा। परिजनों ने हत्यारों को नहीं पकड़े जाने तक शव नहीं लेने से इनकार कर दिया। परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराते हुए करीब २० जनों के खिलाफ संदेह जाहिर किया है। कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरत मीणा एवं थाना प्रभारी सुरेश रोलन के नेतृत्व गठित चार टीमों ने कई जगह दबिश भी दी। हालांकि देर रात तक पुलिस हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई।
दोपहर करीब ३ बजे जयपुर एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव अमरसर पुलिस थाने में पहुंचा। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग के दौरान शव थाना परिसर में गाड़ी में रखा रहा। मामले को बढ़ते देखकर थाना प्रभारी अमरसर ने आसपास सहित अन्य पुलिस थानों का जाप्ता भी बुलाया। बाद में शाम 6 बजे शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल, कांग्रेस नेता मनीष यादव, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव से दूरभाष पर वार्ता की। अधिकारियों ने मामले का खुलासा सात दिवस में करने के आश्वासन दिया। तब जाकर परिजन व ग्रामीण मृतक सरपंच ओमप्रकाश सैनी का अंतिम संस्कार करने को राजी हुए। शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया। जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह ने भी पुलिस महानिदेशक से वार्ता कर बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने का आग्रह किया। धरना स्थल पर पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश कामरेड, नौजवान सभा के अध्यक्ष अनिल यादव, अर्जुनलाल सैनी आदि मौजूद रहे।
छावनी बना थाना
ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीणा, कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतलाल मीणा, जयपुर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव, कोटपूतली सीओ दिनेश यादव, गोविंदगढ सीओ संदीप सारस्वत, नायब तहसीलदार हरिचंद रैगर, प्रागपुरा प्रशिक्षु आरपीएस कुंदन कांवरिया सहित सामोद, गोविन्दगढ़, अमरसर, चौमूं, मनोहरपुर व शाहपुरा पुलिस थाना प्रभारी एवं थानों का जाप्ता तैनात रहा। इससे अमरसर पुलिस थाना पुलिस छावनी बना रहा।
घर में कोहराम
सरपंच की मौत की सूचना से घर में कोहराम मचा रहा। गांव में दो दिन से चूल्हे तक नहीं जले। सरपंच के पिता पांचूराम सैनी, मां नन्छी देवी की आंखों से रुलाई थमने का नाम नहीं ले रही थी। वहीं पत्नी बिना देवी बार-बार बेहोश हो रही थी। मृतक सरपंच के ९ साल का एक बेटा है। वहीं पांच बहन और दो भाई है।
23 सदस्यीय कमेटी बनाई
धरने के दौरान पुलिस से वार्ता के लिए ग्रामीणों की २३ सदस्यों की कमेटी बनाई गई। बाद में कमेटी में से पांच सदस्यों को मामले में पुलिस से आगे तक वार्ता करने के लिए चुना गया। जिसमें विधायक बेनीवाल, कांग्रेस नेता यादव, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, प्रधान गोठवाल, पूर्व जिला पार्षद कामरेड को शामिल किया है।
इनका कहना है-
परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामले में चार टीम गठित की है। हत्यारों को पकडऩे के लिए टीमे दबिश दे रही है।
भरतलाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली।
Published on:
19 May 2020 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
