23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां साधना वटवृक्ष का किया रोपण

ग्रामीणों ने किए साई बाबा के भजन, वटवृक्ष के पेड़ का वेद मंत्र, साई गायत्री पाठ व भजनों के साथ रोपण किया

less than 1 minute read
Google source verification
यहां साधना वटवृक्ष का किया रोपण

यहां साधना वटवृक्ष का किया रोपण

बडके बालाजी। ठिकरिया पंचायत के साझरिया गांव में श्रीसत्य साई होराइजन सेवा समिति के द्वारा धार्मिक ध्यान व मेडिटेशन के लिए गांव में स्थित रामद्वारा स्थान पर साधना वटवृक्ष के पेड़ का वेद मंत्र, साई गायत्री पाठ व भजनों के साथ रोपण किया।
समिति अध्यक्ष रामनिवास मीणा व साई होराइजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष शर्मा ने बताया कि यह वटवृक्ष श्रीसत्य साई बाबा के द्वारा रोपित प्रशांति निलयम आंध्रप्रदेश में वटवृक्ष से बायो टेक्नोलॉजी विधि द्वारा बनाया गया हैं। मीणा ने बताया कि ऐसे 5000 पौधे तैयार कर पूरे भारत में जगह-जगह पर लगाए जा रहे हैं।

साधकों के लिए फलदाई
यह वटवृक्ष साधना करने वाले साधकों के लिए फलदाई हैं, ग्रामीणों के साई बाबा के जयकारों के साथ साई वटवृक्ष के रोपण में अपना सहयोग दिया। साधना वटवृक्ष के पेड़ का वेद मंत्र, साई गायत्री पाठ व भजनों के साथ रोपण किया। इस अवसर पर समिति सहयोजक सुभाष शर्मा, सदस्य गिर्राज प्रसाद, अशोक शर्मा, विक्रममोहन शर्मा, भवानीसिंह खगारोत, सुरेन्द्रसिंह आदि उपस्थित थे।