
तेज आवाज में गाने बजाना पड़ा महंगा
दूदू। ट्रेक्टर पर लगी डेक मशीन से तेज आवाज में गाने बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने के आरोप में स्थानीय पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया है।
थाना उपनिरीक्षक सुभाषचंद ने बताया कि ट्रेक्टर चालक सवाऊ थाना गीडा, बाडमेर निवासी श्रीराम 22 पुत्र बाबूराम जाट अपने ट्रेक्टर पर लगी डेक मशीन से एक निजी अस्पताल के पास तेज आवाज में गाने बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैला रहा था। जिसे गिरफ्तार कर ट्रेक्टर पर लगी डेक मशीन, मैमोरी कार्ड व स्पीकर जब्त कर मामला दर्ज किया गया।
शांतिभंग के आरोप में पांच गिरफ्तार
दूदू। शांतिभंग के आरोप में स्थानीय पुलिस ने पांच जनों को गिरफ्तार किया है। थाना उप निरीक्षक सुभाषचंद व राजपाल ने बताया कि शांतिभंग के आरोप में छप्या थाना दूदू निवासी सुरेन्द्र 23 पुत्र झब्बर सिंह व अजीत उर्फ पिन्टू 28 पुत्र मूलसिंह, रिटोल थाना सीटी तरनताल, पंजाब निवासी गुरजीतसिंह 42 पुत्र कुन्दनसिंह मजवी, गैंजी थाना दूदू निवासी रामदेव 36पुत्र रामू रैगर व श्रवण 32 पुत्र रामू रैगर को गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब बेचते एक गिरफ्तार
दूदू। अवैध रूप से शराब बेचते स्थानीय पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी जोगेन्द्र राठौड़ ने बताया कि राजमार्ग पर स्थित जलधारी होटल के पास भांकरोटा जिला जयपुर निवासी मदनलाल 55 पुत्र रामनारायण माली अवैध रूप से शराब बेच रहा था। जिसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ३५ पव्वे शराब के जब्त कर मामला दर्ज किया गया।
Published on:
25 Nov 2020 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
