
शाहपुरा/साईवाड़ (जयपुर)। धार्मिक स्थल त्रिवेणी धाम में पद्मश्री संत नारायणदास महाराज के सान्निध्य एवं विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में श्रीयादे प्रजापति सामूहिक विवाह समिति की ओर से मंगलवार को 7वां सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ।
सम्मेलन में 34 जोड़ों ने सात फेरे लिए। संत नारायणदास महाराज, डिप्टी स्पीकर सिंह, विराटनगर विधायक डॉ. फूलचंद भिण्डा आदि ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। प्रात: गुर्जर धर्मशाला में सियाणा हुआ। इसके बाद दूल्हों की सामूहिक बारात निकाली गई। यादव धर्मशाला में तोरण, वरमाला व पाणिग्रहण संस्कार हुआ। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकजुटता व भाईचारे की भावना का विकास होता है। साथ ही अन्य समाजों को भी प्रेरणा मिलती है।
READ NEWS :गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवजात की किलकारी को तरसे, आदर्श पीएचसी भी प्रसव के मामले में फिसड्डी, नहीं बने लेबर रूम
विराटनगर विधायक ने भी इस तरह के आयोजन पर जोर दिया। धर्मपाल ठेकेदार ने कहा कि सम्मेलन से परिवारों को संबल मिलता है। समारोह को हरियाणा प्रदेश पिछड़ा वर्ग के प्रदेशाध्यक्ष शांता कुमार आर्य, सेवानिवृत्त एसडीएम भगवती प्रसाद प्रजापति, झोटवाड़ा पूर्व प्रधान भैरव प्रसाद प्रजापति, साईवाड़ के पूर्व सरपंच जयसिंह पारीक, शाहपुरा नगरपालिकाध्यक्ष रजनी पारीक, समाज सेवी भगवान सहाय बेनीवाल ने भी विचार व्यक्त किए। मुख्यमंत्री की ओर से भी सभी जोड़ों को बधाई संदेश प्राप्त हुआ।
सामान भेंट किया
सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधे जोड़ों को श्रीयादे प्रजापति सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की ओर से अलमारी, टीवी, बेड, पंखे, सिलाई मशीन, आभूषण आदि सामान उपहार स्वरूप भेंट किया गया। समाज के लोगों ने भी साड़ी, बर्तन आदि सामान भेंट किया।
Published on:
24 Apr 2018 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
