जमवारामगढ उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंद्रगढ की होनहार छात्रा पूजा गुर्जर पुत्री कैलाश नारायण गुर्जर को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की कक्षा 10 में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपनी घोषणा के अनुसार हवाई सफर की सैर कराई। प्रधानाचार्य राकेश कुमार मीना ने विगत गणतंत्र दिवस को बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत या अधिक अंक लाने पर हवाई सफर कराने की घोषणा की थी।
छात्रा पूजा गुर्जर के 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रा पूजा गुर्जर का विद्यालय परिवार की ओर से ज़ोरदार अभिनन्दन करके सम्मानित किया। इसके बाद प्रधानाचार्य ने अपनी घोषणा के अनुसार 12 सितम्बर 2023 विद्यालय की होनहार छात्रा पूजा गुर्जर को विद्यालय की अध्यापिका अनुपम सक्सेना के साथ हवाई यात्रा कराई।
छात्रा पूजा गुर्जर व अध्यापिका अनुपम सक्सेना को जयपुर से दिल्ली हवाई यात्रा का टिकिट विद्यालय में जमवारामगढ विधायक गोपाल मीना, सरपंच समता गुर्जर, विद्यालय विकास समिति सदस्यो एंव स्टाफ की मौजूदगी में एक दिन पहले सौपा था। विधायक ने छात्रा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा बच्चों को शिक्षा के प्रति शानदार पहल एंव प्रोत्साहन करने पर प्रधानाचार्य का भी आभार जताया।
हवाई यात्रा से अभिभूत छात्रा पूजा गुर्जर ने बताया कि जीवन में कभी सोचा नही था कि पढ़ाई करने के दौरान हवाई सफर करने का मौका मिलेगा। हवाई सफर से छात्रा काफी रोमांचित महसूस किया और भविष्य में प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना संजोया है। छात्रा पूजा गुर्जर वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंद्रगढ में कला संकाय में कक्षा 11 की छात्रा है।