बस्सी @ पत्रिका. राजस्थान विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवक व युवतियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
बस्सी विधानसभा के बांसखोह में युवतियां वोट डालने आई तो उनकी आंखों में अलग से चमक देखी गई। युवतियों ने वोट डालने के बाद सैलफी ली। युवतियों ने बताया कि उनको पहली बार वोट डाल कर अच्छा लगा। ऐसे ही हर विधानसभा के हर बूथ पर युवा व युवतियां सैल्फी ले रहे थे।