
दो दर्जन विधायकों का लक्ष्य नए साल में विकास की पिच पर खेलेंगे 20-20
जयपुर। नए साल की शुरूआत के साथ ही जयपुर ग्रामीण के विधानसभा इलाकों में विकास की प्राथमिकता के आधार पर जनप्रतिनिधियों ने संकल्प लिए। वहीं जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने का संकल्प लिया।
घर-घर मीठा पानी
दूदू. विधायक बाबूलाल नागर का कहना है कि साल 2020 में दूदू व फागी क्षेत्र के लोगों को घर-घर कनेक्शन दिलवाकर बीसलपुर का मीठा पानी उपलब्ध करवाना पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही दूदू विधानसभा क्षेत्र के फागी में अंग्रेजी माध्यम का सरकारी स्कूल खुलवाना। दूदू में उप जिला अस्पताल व ब्लड बैंक के लिए जमीन आवंटित करवाकर भवन का कार्य शुरू करवाना। निसं
सरकारी कॉलेज खुलवाना
बगरू. बगरू विधायक गंगादेवी का कहना है कि नई साल 2020 में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन निर्माण विस्तार, राजकीय महाविद्यालय खुलवाना, बस स्टैंड, खेल स्टेडियम बनवाना प्राथमिकता रहेगी।
सड़क निर्माण का लक्ष्य
चौमूं. नए साल 2020 विधायक रामलाल शर्मा सामोद से वीर हनुमान मंदिर पर्वत तक 7.1 किमी सड़क निर्माण का लक्ष्य है। साथ ही पर्यटक स्थल के रूप में वीर हनुमान मंदिर विकसित करवाना प्राथमिकता रहेगी।
रामगढ़ बांध में पानी
जमवारामगढ़. नए साल में 2020 में विधायक गोपाल मीना का संकल्प है कि वे रामगढ़ बांध में पानी लाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए वे बीसलपुर बांध से भी पाइप लाइन से पानी लाने की योजना बना रहे हैं। उनकी प्राथमिकता है कि बांध में पानी आए। साथ ही आंधी उपतहसील को क्रमोन्नत करवाना प्राथमिकता रहेगी।
हाइवे से संगठित अपराध की रोकथाम
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा का कहना है कि जयपुर ग्रामीण के नेशनल हाइवे एवं स्टेट हाइवे पर संगठित अपराध एवं गैर कानूनी आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। इन गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई 2019 में ही शुरू कर दी गई है। सभी हाइवे पर अवैध गतिविधियों का सर्वे भी करवा रहे हैं। साल 2020 में इन्हें पूर्णतया समाप्त करना प्राथमिकता रहेगी। साथ ही सड़क दुर्घटनाएं रोकना, बाहरी व्यक्तियों का रिकार्ड तैयार करके अपराधिक रिकार्ड वाले लोगों पर सख्ती की जाएगी।
नए अस्पताल को शुरू करवाना
फुलेरा. विधायक निर्मल कुमावत का कहना है कि साल 2020 में जोबनेर रोड पर बने 4.5 करोड़ रुपए की लागत से नवीन अस्पताल को शीघ्र चालू करवाना एवं क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करना प्राथमिकता रहेगी।
पेयजल समस्या का निदान प्राथमिकता
शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र ड्राई जोन में होने से पेयजल की मुख्य समस्या है। नए साल में जनता की पेयजल समस्या को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। जिससे आमजन को राहत मिल सके। वहीं शाहपुरा ट्रांसपोर्ट का हब है। सरकार ने इस बजट में ट्रांसपोर्ट नगर स्वीकृत कर दिया है। इस नए वर्ष में जमीन चिह्नित इसका कार्य शुरू कराया जाएगा।
कॉलेज भवन, पावटा उपखंड प्राथमिकता
विराटनगर. विधायक इंद्राज गुर्जर का कहना है कि वर्ष 2020 में कस्बे में सरकारी कॉलेज का भवन निर्माण, पावटा में उपखंड कार्यालय, मैड में पीएचसी को क्रमोन्नत किया जाएगा। कस्बे की पेयजल समस्या का समुचित समाधान करवाना प्राथमिकता रहेगी।
बाइपास-सीवरेज प्राथमिकता
कोटपूतली. विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव का कहना है कि नए साल में कस्बे में सीवरेज लाइन स्वीकृत कराना व नीमकाथाना मार्ग से आने वाले वाले भारी वाहनों के लिए बाईपास का निर्माण उनकी नए साल की प्राथमिकताओं में शामिल है। बाईपास के मामले में प्रस्ताव विचाराधीन है। सीवरेज लाइन के सबन्ध परियोजन पर होने वाले खर्च का खाका तैयार किया जा रहा है। कस्बे में सीवरेज लाइन से ही गंदे पानी की निकासी की समस्या का समाधान संभव है। बाईपास नहीं होने से नीमकाथाना मार्ग की ओर से आने वाले भारी वाहनों से शहर में दुर्घटनाओं का अंदेशा रहता है। इसके अलावा शहर की सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है। (नि.सं.)
बस्सी बने नगरपालिका
बस्सी. विधायक लक्ष्मण मीना का कहना है कि 2020 में बस्सी को नगरपालिका बनाना, तूंगा में मंडी का निर्माण, बीसलपुर का पानी घर-घर पहुंचाना, तूंगा, सीएचसी, बेनाड़ा, जटवाड़ा पीएचसी भवन का निर्माण करवाना। नईनाथ धाम को जोडऩेवाली सड़क का निर्माण कार्य करवाना प्राथमिकता रहेगी।
सेटेलाइट अस्पताल नया भवन
चाकसू. विधायक वेदप्रकाश सोलंकी का कहना है कि 2020 में चाकसू सेटेलाइट अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाना प्राथमिकता रहेगी।
किसान मिले खाद-बीज
जयपुर। कृषि मंत्री एवं विधायक लालचंद कटारिया का कहना है कि 2020 में प्रदेश के किसानों को आसानी से खाद-बीज मिले इसकी समुचित व्यवस्था, पशुधन का संरक्षण करना प्राथमिकता रहेगी। साथ ही झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पृथ्वीराज नगर में बीसलपुर बांध का पानी पहुंचाने की योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके टेंडर हो चुके हैं।
गांवों को सड़क से जोडऩा प्राथमिकता
आमेर (अचरोल).आमेर विधानसभा एवं भाजपा प्रदेशाध्याध्यक्ष सतीश पूनिया कहना है कि 2020 में जालसू से नांगल बाड़ी, चौप से राजावास,खोरा बीसल से जलोई और बिहारीपुरा मोड़ी अनोपपूरा चिलपली तक सड़क का निर्माण और जालसू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करवाना प्राथमिकता रहेगी।
Published on:
01 Jan 2020 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
