
बस्सी. स्वच्छ राजनीति को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे चेंजमेकर्स अभियान से लोग उत्साह से जुड़ते जा रहे हैं। अभियान के तहत बुधवार को अक्षय तृतीया पर विधानसभा क्षेत्र बस्सी के तूंगा व काशीपुरा, चाकसू के कादेड़ा व जमवारामगढ़ में प्राचीन गणेश मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग चेंजमेकर व वॉलंटियर बने और पत्रिका के अभियान से जुड़कर राजनीतिक स्वच्छता का संकल्प लिया।
तूंगा. चेंजमेकर अभियान को लेकर कस्बे के मुख्य बाजार में सभी वर्गों के ग्रामीणोंं की बैठक आयोजित हुई। इसमें बड़े उत्साह से न सिर्फ लोगों ने भाग लिया, बल्कि मानव शृंखला बनाकर बस्सी विधानसभा क्षेत्र मेंं स्वच्छ राजनीतिक चेतना लाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में संयोजक एवं युवा चेतना मंच के प्रदेशाध्यक्ष सुनील ठाकुरिया ने स्वच्छ राजनीति अभियान के उद्देश्य की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पत्रिका का अभियान ऐतिहासिक है। तूंगा सरपंच उमाकांत शर्मा, एडवोकेट प्रहलाद जगवाल, मीठालाल जैन, शिक्षाविद नाथूलाल शर्मा, जनरल स्टोर व्यापार मंडल पदाधिकारी बुद्धिप्रकाश शर्मा, धर्मेन्द्र जैन, शांतिलाल ठाकुरिया, पूर्व वार्डपंच ललिता शर्मा, संध्या शर्मा, ममता शर्मा, सुभाष भ्याल, हंसराज शर्मा, सुरेश रैगर, मोहन तिवाड़ी, मोनू लाटा, विक्रम सिंह गुर्जर, मोहर सिंह गुर्जर, पूरण भट्ट, रामकिशोर बैरवा, अमित भट्ट समेत अन्य लोगों ने मानव शृंखला बनाकर राजनीतिक चेतना के इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में चेंज मेकर व वॉलंटियर के फार्म भी भरवाए गए।
स्वच्छ राजनीति अभियान का मकसद
देवगांव. ग्राम पंचायत काशीपुरा के अटल सेवा केन्द्र में पत्रिका के स्वच्छ राजनीति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें काशीपुरा सरपंच विनोद बैरवा ने कहा कि राजनीतिक बदलाव के लिए स्वच्छ व निष्पक्ष लोगों को आगे आना होगा। तभी बदलाव आएगा। उन्होंने कहा देश व समाज में सुख-शांति और समृद्धि का उजाला फैलता रहे। यही स्वच्छ राजनीति अभियान का मकसद है। बैरवा ने पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ युवाओं को अभियान से जुडऩे का आह्वान किया। अन्य वक्ताओं ने चुनाव में जातिगत आधार पर प्रत्याशियों को नहीं चुनने, अशिक्षित को नहीं चुनने, राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढाने, ईमानदार व बेदाग छवि के प्रत्याशियों को विजयीश्री दिलाने के लिए प्रेरित किया। बैठक में पंचायत समिति सदस्य रमेशीदेवी मीना, उप सरपंच मन्नालाल मीना, ग्राम विकास अधिकारी अवंती शर्मा, महेन्द्र ङ्क्षसह, कानाराम बालोत, डीलर अर्जुनलाल मीना, वार्ड पंच रामदयाल बुनकर, अशोक बैरवा, कृष्णकुमार सहित अन्य लोगोंं ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान कई लोगों ने चेंजमेकर एवं वालंटियर के आवेदन पत्र भरे।
कादेड़ा में चौपाल पर हुई चर्चा
कादेड़ा. राजस्थान पत्रिका के महाअभियान चेंजमेकर्स को लेकर कादेड़ा के बस स्टैण्ड स्थित सार्वजनिक चौपाल पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें शामिल लोगों ने पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान से स्वच्छ व निष्पक्ष युवाओं को आगे बढऩे का अवसर मिलेगा। इस दौरान लोगों ने चेजमेंकर बनकर राजनीतिक बदलाव के लिए चेंजमेकर्स व वॉलंटियर्स के आवेदन पत्र भरे और राजनीतिक गंदगी को समाप्त कर स्वच्छ राजनीति की शुरुआत करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक बजरंगलाल चौधरी, कादेड़ा सरपंच नवरतन वर्मा, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अध्यक्ष शेरसिंह, व्यापार मण्डल के शिवराज शर्मा, हनुमान टेलर, समाजसेवी गोवर्धन वर्मा, श्रवण चौधरी, छींतर सैन, बबलू सांवा, मोहन सिंह, इ-मित्र संचालक गोपाल गोलाड़ा, अध्यापक छोटू चौधरी समेत कई लोगों ने कहा कि पत्रिका के इस अभियान से देश की राजनीति की दिशा और दशा बदल जाएगी।
लोग आएंगे तो बदलेगा राजनतिक परिदृश्य
जमवारामगढ़. स्वच्छ छवि के लोगों के राजनीति से दूर होने से देश व प्रदेश में राजनीतिक वातावरण दिन प्रतिदिन दूषित होता जा रहा है। इस दूषित वातावरण को सुधारने के लिए स्वच्छ व निष्पक्ष आचरण वाले लोगों को आगे लाना होगा। तभी राजनीति की दिशा और दशा बदलेगी। पत्रिका के चेंजमेकर्स अभियान के तहत बुधवार को कस्बा स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में अक्षय तृतीया पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने राजनतिक स्वच्छता का संकल्प लिया। एडवोकेट रमाशंकर शर्मा ने कहा कि पत्रिका के अभियान से स्वच्छ व बेदाग छवि के लोगों को राजनीति में आगे आने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब तक राजनीतिक वातावरण की सफ ाई नहीं होगी। तब तक देश आगे नहीं बढ़ पाएगा। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश शर्मा ने स्वच्छ राजनीति से रिश्ता जोडऩे के लिए उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई। इस दौरान एडवोकेट राजेश पारीक, बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष सत्यनारायण माहेश्वरी, बद्रीनारायण तिवाड़ी, सतीश शर्मा, पंसस राजीव तिवाड़ी, मनोज जाशी, पूर्व प्रधानाचार्य राधेश्याम शर्मा नयाबास सहित अन्य लोगों ने भी पत्रिका के अभियान को सराहा।
परिवर्तन के लिए खुद को आना होगा आगे
गोनेर. भगवान जगदीश के धाम गोनेर के प्रेरणा पब्लिक स्कूल में राजनीति में बदलाव के लिए परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षाविदों, विद्यार्थियों, व्यापारियों व युवाओं ने राजनीति में स्वच्छता के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने राजस्थान पत्रिका की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान पत्रिका सदैव जन कल्याण के मुद्दे प्रमुखता से उठाता रहा है जो सराहनीय है। लोगों ने चेंजमेकर अभियान से जुडऩे के लिए भी जानकारी ली। इस दौरान दांतली सरपंच मनोज शर्मा, गोनेर सरपंच सुनीता शर्मा, उपसरपंच अरुण जैन, पूर्व सरपंच मीना पटवा, पूर्व वार्ड पंच बालकृष्ण जलधारी, शिक्षाविद् विद्याधर शर्मा, रामशरण गुप्ता, अशोक स्वर्णकार, लोकेश पुजारी, दीपक जलधारी सहित कई उपस्थित रहे।
Published on:
18 Apr 2018 11:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
