25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज अंधड़ ने बरपाया कहर: मकान की दीवार गिरी, बालिका की हुई मौत, बिजली के पोल भी गिरे

Rajasthan Weather Update: जयपुर ग्रामीण इलाके में रविवार सायं तेज अंधड़ ने कहर बरपाया। दूदू क्षेत्र में सेवा पंचायत स्थित नंदा की ढाणी में अंधड़ से एक मकान की पक्की दीवार धराशायी हो गई।

3 min read
Google source verification
Rajasthan Weather Update: Girl Dies In Wall Collapse in Thunderstorm

Rajasthan Weather Update: जयपुर। जयपुर ग्रामीण इलाके में रविवार सायं तेज अंधड़ ने कहर बरपाया। दूदू क्षेत्र में सेवा पंचायत स्थित नंदा की ढाणी में अंधड़ से एक मकान की पक्की दीवार धराशायी हो गई। दीवार के मलबे में दबने से आठ वर्षीय बालिका की मौत हो गई। जबकि उसके माता, पिता व दादी गंभीर घायल हो गए। वहीं गठवाड़ी इलाके के चिलपली गांव में अंधड़ से निर्माणाधीन दीवार के नीचे दबने से दो महिलाओं सहित 6 मजदूर घायल, दो महिलाओं ही हालत गंभीर है, सभी को निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दूदू इलाके में दीवार गिरने की सूचना मिलते ही नंदा की ढाणी के में बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को मशक्कत कर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। दीवार गिरने से मेवाराम गुर्जर की आठ वर्षीय बच्ची प्रिया गुर्जर की मौत हो गई। वहीं दीवार के नीचे दबने से मृतका बच्ची के पिता, मां लाली देवी तथा दादी सारू गुर्जर गंभीर घायल हो गए। जिन्हें दूदू के राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सवाईमानसिंह अस्पताल जयपुर रैफर कर दिया गया। तेज अंधड़ से क्षेत्र में कई जगहों पर बिजली के पोल भी गिर गए। जिससे क्षेत्र में कई गांवों में बिजली गुल हो गई।

कई गांवों में बिजली के पोल भी गिरे
गठवाड़ी कस्बे सहित भोजपुरा, बोबाड़ी, बहलोड, रायसर, बिलोद, बासना सहित गांवों में रविवार देर शाम आए तेज अंधड़ से आमजन का जनजीवन प्रभावित हुआ। रायसर थाना क्षेत्र के चिलपली गांव में तेज अंधड़ से एक निर्माणाधीन दीवार गिर गई। हादसे में दीवार के मलबे के नीचे दबने से दो महिलाओं सहित 6 मजदूर घायल हो गए। एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार चिलपली गांव के पास एक मकान का कार्य चल रहा था। तेज अंधड़ के चलते निर्माणाधीन दीवार गिर गई। वहां काम रहे मजदूर पूरण निवासी माथासूला, सोरंती व रुक्मणि निवासी दंताला मीणा सहित अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने घायलों को में भर्ती करवाया।

यह भी पढ़ें : Weather News : यहां हुई बारिश और गिरे ओले, अंधड़ और बारिश का अलर्ट

कोटखावदा: 16 विद्युत पोल व एक डीपी गिरी
कोटखावदा. क्षेत्र में रविवार को कई बार आए अंधड़ से कोटखावदा जेईएन क्षेत्र में 16 विद्युत पोल टूट गए और एक विद्युत डीपी गिरने के साथ ही कई जगह पेड़ धराशाई हो गए। इससे विद्युत केबल और तार टूट गए है। विद्युत व्यवस्था को सुचारु करने में विद्युतकर्मी जुटे रहे। विद्युत निगम जेईएन योगेश मीना ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम बापूगांव में 6 विद्युत पोल, अचलपुरा-मुंदाहेड़ी में 2 विद्युत पोल, बाढ़ मुरली पुरा में 1 विद्युत पोल टूटने के साथ ही एक ट्रांसफार्मर गिर गया। रूपाहेड़ी कलां में एलटी लाईन के 2 विद्युत पोल, रामनगर में 2 विद्युत पोल, महेशपुरा एक विद्युत पोल सहित कुल 16 विद्युत पोल टूट गए है। क्षेत्र में विद्युत पोल और केबल तार टूटने से कई गांव-ढाणी में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। विद्युत निगम ने मौसम खराब होते ही विद्युत सप्लाई बंद कर दी थी ताकि किसी भी तरह के हादसे से बचा जा सके। वहीं टूटे विद्युत पोल की जगह नए पोल लगाने व विद्युत लाइन को ठीक करने में विद्युत कार्मिक जुटे रहे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में दो दिन भारी अंधड़ की चेतावनी, रात को चलेगी तेज आंधी Imd Alert

सांगानेरी प्रिंट का कारखाना धराशायी
माधोराजपुरा. पिछले तीन-चार दिन से चल रही गर्मी के बीच अचानक रविवार को अंधड़ ने जमकर कहर बरपाया। दोपहर बाद 3 बजे तेज अंधड़ शुरू हुआ। बूंदाबांदी से जहां गर्मी से राहत मिली लेकिन तेज हवाओं ने जमकर तबाही मचाई। जगह-जगह टिनशेड उड़ गए।वहीं माधोराजपुरा में चाकसू रोड पर हाल ही में तैयार किया गया सांगानेरी प्रिंट का कारखाना भी धराशायी हो गया। गनीमत रही की घटना के वक्त कारखाने में श्रमिक नहीं थे। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पीड़ित चौथूराम व कैलाश माली ने बताया कि हाल ही उन्होंने करीब पांच लाख रुपए की लागत से कारखाना तैयार कर कपड़े पर छपाई शुरू की थी।