3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक की दर्दनाक मौत: 50 मीटर तक बाइक बस में फंसी हुई घसीटती रही, क्रेन की मदद से बाहर निकाली

Accident: जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित झर बावड़ी के पास सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक उछलकर दूर जा गिरा और करीब 50 मीटर तक मोटरसाइकिल बस में फंसी हुई घसीटती रही।

less than 1 minute read
Google source verification
road accident.jpeg

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/बांसखोह। Accident: जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित झर बावड़ी के पास सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक उछलकर दूर जा गिरा और करीब 50 मीटर तक मोटरसाइकिल बस में फंसी हुई घसीटती रही।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां महिला और युवक को गाड़ी से कुचलने के प्रयास, वीडियो हुआ वायरल

पुलिस ने बताया कि पंचायत झर स्थित स्टेशन की ढाणी निवासी मनोज कुमार उर्फ बाबूलाल मीना (30) पुत्र रामफूल मीना अपने खेत से कार्य कर मोटरसाइकिल से घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान दौसा से जयपुर की ओर जा रही एक निजी बस ने झर बावड़ी कट के पास स्कूल के सामने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बस में फंसी हुई डेढ़ सौ फीट दूर तक घसीटती रही। बस में फंसी मोटरसाइकिल को क्रेन की मदद से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें : सोने की अशर्फियों और खजाने के लिए महल का फर्श खोद डाला, जो निकला उसे देखकर हैरान रह गए लोग

गंभीर रूप से घायल मनोज कुमार को एंबुलेंस की मदद से बस्सी सीएचसी अस्पताल लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के 5 साल व 7 साल के दो पुत्र है। इस संबंध में मृतक के पिता रामफूल मीना ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक बस चलाकर दुर्घटना का मामला दर्ज कराया है।