
डीएमयू व पैसेंजर ट्रेन चलाएं, ताकि रोजी-रोटी का संकट खत्म हो
बिचून। अजमेर फुलेरा जयपुर के बीच करीब 25 से 30 हजार दैनिक रेल यात्री अपनी रोजी रोटी के लिए दैनिक यात्रा करते हैं तथा अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। कोविड-19 के कारण समूचे देश में लॉकडाउन के कारण ट्रेनों का संचालन बन्द हो जाने से मजदूर वर्ग के लोगों के साथ आम जनता की रोजी रोटी पर संकट आ गया है।
दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत के अध्यक्ष अशोक वासदेव तथा दैनिक रेल यात्री संघ ढींढा के अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड ने जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड, प्रधानमंत्री तथा रेलमंत्री को पत्र भेजकर दैनिक रेल यात्रियों की समस्या को देखते हुए डीएमयू एवं पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की है।
सोशल डिस्टेंस का पालन होगा
रेल यात्री संघ ढींढा के अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड ने बताया कि दैनिक रेलयात्री संघ अध्यक्ष ने आमजन की समस्या को देखते हुए पैसेंजर ट्रेन फुलेरा जयपुर 59713-59714, डीएमयू जयपुर अजमेर 79601-79602 में करीबन 24 कोच चलाने की मांग की है, जिसमें सोशल डिस्टेंस का पालन होगा और हजारों श्रमिकों, दैनिक रेल यात्रियों एवं आम जनता को इससे फायदा मिलेगा. इससे वे अपने-अपने परिवार के पालन पोषण के लिए जयपुर जाकर अपना कार्य कर सकेंगे।
Published on:
07 Oct 2020 11:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
