
सांभर लेक प्रदेश का पहला राजकीय महाविद्यालय बना
सांभरलेक। राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सांभर लेक प्रदेश का पहला राजकीय महाविद्यालय बन गया है, जिसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (आईआईटी, दिल्ली) के समन्वयन में वर्चुअल लैब के नोडल सेंटर के रूप में मान्यता दी गई है।
वर्चुअल लैब सूचना एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा मिशन (एमएमईआईसीटी) के तहत शिक्षा मंत्रालय (मानव संसाधन विकास मंत्रालय) भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है।
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक नया आयाम
महाविद्यालय के एनसीसी के अधिकारी डॉ. कैप्टन ज्ञानप्रकाश दायमा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक नया आयाम है। इस प्रोजेक्ट में विभिन्न आईआईटी विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय स्तर के अन्य तकनीकी संस्थान शामिल है। इन सभी संस्थानों में इंजीनियरिंग एवं सांइस के विभिन्न विषयों में होने वाले प्रयोगों को इंर्फोमेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी की मदद से वेब इनेबल्ड प्रयोगों के रूप में विकसित कर वर्चुअल लैब पोर्टल पर उपलब्ध करवाया गया है।
यह मिलेगा विद्यार्थियों का फायदा
वर्चुअल लैब के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विज्ञान के विभिन्न विषयों में प्रयोगशालाओं के लिए इंटरनेट आधारित रिमोट-एक्सेस की सुविधा नि:शुल्क व 24 घंटे व सातों दिन उपलब्ध रहेगी। दूरस्थ प्रयोग के माध्यम से बुनियादी और उन्नत अवधारणाओं को सीखने में मदद मिलेगी। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य छात्रों में जिज्ञाक्षाओं को जगाकर प्रयोग करने के लिए उत्साहित करना, महंगे उपकरण और संसाधन साझा करना एवं पूर्ण शिक्षण प्रबंधन प्रणाली प्रदान करना है, जिसमें अतिरिक्त वेब संसाधन वीडियो-व्याख्यान, एनिमेटेड-प्रदर्शन और आत्ममूल्यांकन सहित सीखने के लिये विभिन्न उपकरणों का लाभ उठा सकते है। वर्चुअल लैब नोडल सेंटर की विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए डॉ. प्रियंका शर्मा, सहायक आचार्य प्राणीशास्त्र को नोडल कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
Published on:
05 Dec 2020 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
