5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

शाहपुरा: मन मोह रहे हैं मिट्टी के सजावटी आईटम्स

-रंग बिरंगे दीपकों से सजेगी दीपमाला

2 min read
Google source verification
शाहपुरा: मन मोह रहे हैं मिट्टी के सजावटी आईटम्स

शाहपुरा: मन मोह रहे हैं मिट्टी के सजावटी आईटम्स

शाहपुरा. झिलमिल रोशनी के रंग बिरंगे दीपक। बच्चों के मनभावन गुल्लक और खिलौने। लोकरंग दर्शाती मूर्तियां। बहुरंगी कलश और मटकियां। दीपावली के त्योहार पर घर को सजाने के लिए मिट्टी के आईटम्स बिक्री के लिए बाजार में आ गए हैं। शाहपुरा के पीपली तिराहा समेत विभिन्न जगहों पर मनमोहक रंगों से सजे डिजाइनदार दीपक देखते ही मन मोह रहे हैं। साधारण दीपक भी तप्त लाल रंग की मिट्टी से बनाए गए हैं। ये दीपक इतने आकर्षक हैं कि हाथ में उठाए बिना रहा नहीं जाता। दुकानदार ने बताया कि इस बार महंगाई की मार से मिट्टी के आइटम भी नहीं बच पाए हैं। मिट्टी के बर्तन और दूसरे सभी आइटम्स महंगे हुए हैं। फिर भी लोग दीपावली पर घरों और दुकानों को सजाने के लिए नए-नए आइटम्स खरीद रहे हैं। मिट्टी के सजावटी आइटम्स के साथ-साथ टेराकोटा के बने आइटम्स भी बहुत पसन्द किए जाते हैं। इनकी खास बात यह है कि दूर से देखने में ये बिल्कुल मिट्टी के आइटम्स की तरह होते हैं, लेकिन ये अधिक आकर्षक होते हैं। सजाने के लिए इन पर किया गया रंग अधिक आकर्षक हो जाता है। चटख रंगों के कारण इन्हें देखते ही लेने का मन करता है। बाजार में इस बार टेराकोटा के सजावटी आइटम्स भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

--------

दीपोत्सव पर शाहपुरा में बाजार रोशन

सजावट की रोशनी के त्योहार दीपावली पर शाहपुरा कस्बे के बाजार लाइटों व रंगबिरंगी चमकीली बांदरवाल से रोशन नजर आएंगे। कस्बे के बाजारों में पिछली बार की तरह से इस बार भी नगरपालिका की ओर से सजावट की जा रही है। नगरपालिका चेयरमैन रजनी पारीक ने बताया कि कस्बे के प्रमुख बाजारों व नगरपालिका के सामने सजावट की जा रही है। जिसमें मनोहरपुर दरवाजे से लेकर अमरसर दरवाजा और मोतीमहल दरवाजे से दिल्ली दरवाजे तक सजावट जारी है। चारों दरवाजों के अन्दर आने वाले गोल मार्केट, मुख्य बाजार, जल्द ही रोशन नजर आएंगे। सजावट के बाद बाजार रोशन होने से ग्राहक भी रात तक खरीदारी कर सकेंगे। इसके अलावा नगरपालिका के सामने भी विशेष सजावट होगी।