
बस्सी. बस्सी के जमवारामगढ़ थाना इलाके में 19 अक्टूबर 2021 को खतेहपुरा गांव निवासी महिला किसान गीता देवी शर्मा की गांव के ही एक युवा ने गर्दन पर कुल्हाडी से वार करके हत्या कर दी थी तथा पैरों को काटकर चांदी के कडे़ ले गया था। इससे पहले पालडीकलां गांव में भी एक वृद्धा की चांदी के कड़ों की लालच में गांव की ही एक महिला ने हत्या कर दी थी। जिसका पता बोरे में शव सड़ने पर चला था।
मौजमाबाद थाना इलाके के महलां तिराहे के समीप सफेदा फार्म में पिछले माह 10 अप्रेल को ईंधन के लिए लकड़ी लेने गई वृद्ध महिला की हत्या कर बदमाश गहने लूट कर ले गए थे। शाम तक जब वृद्धा घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाशा। सुनसान इलाके में वृद्धा का शव मिलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
Published on:
13 May 2024 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
