
देवगांव. बस्सी उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम विमलपुरा में गुरुवार दोपहर 12 बजे खेत के फार्म पॉण्ड में कृषि कार्य करते समय फिसल कर पानी में डूब रहे छोटे भाई को बचाने के प्रयास में बड़ी बहन भी डूब गई। इस हृदय विदारक हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल हो गया।
परिजनों की सूचना पर पहुंचे देवगांव पुलिस चौकी प्रभारी रामराज मीणा ने फार्म पॉण्ड के दलदल में फंसे फैलीराम मीना के पुत्र कमलेश (18) व पुत्री पूजा (21) को खासी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। तूंगा थाना पुलिस और परिजन दोनों को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद भाई-बहन को सवाई मानसिंह अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों भाई-बहनों को मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शी बोले...
दोनों भाई बहन के पॉण्ड में फंसने का दलदल के साथ एक कारण करंट भी माना जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पॉण्ड में विद्युत मोटर लगी हुई थी संभवतया जिससे करंट फैलने से भी मृत्यु हो सकती है। बाद में ग्रामीणों ने मोटर के तार हटा दिए थे।
चौकी प्रभारी ने दोनों को निकाला बाहर
देवगांव चौकी प्रभारी रामराज मीणा सूचना पर पहुंचे और तत्काल फार्म पॉण्ड में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को दलदल से बाहर लेकर आए। बाद में अस्पताल में बच्चों ने दम तोड़ दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि नीचे दलदल था और पानी बहुत ठंडा था, लेकिन 2 लोगों की जान बचाना जेहन में था। अफसोस है कि दोनों बच नहीं पाए।
घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
भाई-बहन की मृत्यु की सूचना मिलने पर घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। घटना से पूरे गांव में गमगीन माहौल है। मृतका पूजा परिवार में सबसे बड़ी थी और कमलेश उससे छोटा था। अब दो छोटे भाई बहन हैं। कमलेश 9वीं कक्षा में और पूजा स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। बड़े भाई-बहन की मौत से परिवार पर दुखों का कहर टूट पड़ा।
Published on:
14 Jan 2022 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
