8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सफलता मूल रूप से कड़ी मेहनत के साथ चलती : पीयूष गुर्जर

पीयूष कहते हैं कि सफलता मूल रूप से कड़ी मेहनत के साथ चलती है या दूसरे शब्दों में कहें तो इसका कोई शॉर्ट कट नहीं होता है। कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता का स्वाद चखने को मिलता है। पीयूष गुर्जर ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत, समर्पण और अपने सपने को हासिल करने की भूख ही जीवन को खुशहाल बनाती है।

less than 1 minute read
Google source verification
सफलता मूल रूप से कड़ी मेहनत के साथ चलती : पीयूष गुर्जर

सफलता मूल रूप से कड़ी मेहनत के साथ चलती : पीयूष गुर्जर

जयपुर। कहते हैं प्रतिभा परिचय की मोहताज नहीं होती है। पीयूष गुर्जर कुछ इसी तरह का एक नाम है। एक बेहद प्रतिभाशाली युवा एक व्लॉगर जिसका नाम अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी नजर आने के बेताब है। पीयूष गुर्जर (Piyush gurjar) रियल हिट पर वेब श्रृंखला लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

ओटीटी में अपने पर्दापण को लेकर पीयूष कहते हैं कि सफलता मूल रूप से कड़ी मेहनत के साथ चलती है या दूसरे शब्दों में कहें तो इसका कोई शॉर्ट कट नहीं होता है। कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता का स्वाद चखने को मिलता है। पीयूष गुर्जर ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत, समर्पण और अपने सपने को हासिल करने की भूख ही जीवन को खुशहाल बनाती है।

दिलचस्प है यूट्यूबर बनने का सफर
एक शिक्षित पारिवारिक पृष्ठभूमि में जन्मे और पले-बढ़े पीयूष (Piyush gurjar) को बचपन से शरारती माना जाता था। क्रिकेट खेलना शौक था तो पड़ोसियों की खिड़कियों के कांच तोड़ना तो लाजमी था। उनके माता-पिता हमेशा चाहते थे कि वह जीवन में कुछ बड़ा हासिल करें। कोई नहीं जानता था दिल्ली यूनिवर्सिटी का ये टॉपर आने वाले समय में यूट्यूब पर इतना नाम कमाएगा।

यूं हुआ डेब्यू
पीयूष (Piyush gurjar) और उनके दोस्तों ने अपना यूट्यूब चैनल रियल हिट शुरू किया। इस चैनल में रियल, ओरिजनल और मनोरंजक कॉमिक वीडियो, व्लॉग पोस्ट करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते बहुत जल्द ही चैनल ने 3.25 मिलियन सब्सक्राइबर्स हासिल कर लिए। इस उपलब्धि से उनका मनोबल बढ़ा और इसके बाद उन्होंने एक और चैनल 'डीएसपी व्लॉग्स' बनाया। इसमें कम समय में 3.5 लाख सब्सक्राइबर्स का लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं इसके अलावा पीयूष का अपना गेमिंग चैनल 'पीयूष गुर्जर' भी है, जिसके 16.5 हजार सब्सक्राइबर हैं और फेसबुक पर 35 लाख फॉलोअर्स हैं।