
अभियान के तहत शौचालय बनाने वाले व्यक्ति को सरकार की ओर से प्रति शौचालय 12 हजार रुपए का भुगतान किया जाता है।
कोटपूतली (जयपुर)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से मुक्ति के लिए गांवों में शौचालय का निर्माण कराया गया है। अभियान के तहत क्षेत्र की सभी 31 ग्राम पंचायतें खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो चुकी है लेकिन साइट बंद होने से घरों में शौचालयों का निर्माण कराने वाले 5037 लाभार्थियों का भुगतान करीब दो माह से अटका हुआ है। अभियान के तहत शौचालय बनाने वाले व्यक्ति को सरकार की ओर से प्रति शौचालय 12 हजार रुपए का भुगतान किया जाता है। लोगों ने जैसे-तैसे जुगाड़ कर शौचालयों का निर्माण तो करा लिया लेकिन करीब डेढ़ माह से विभाग की साइट बंद होने से भुगतान नहीं हो पा रहा है। सरपंच व लोग भुगतान के लिए चक्कर लगा रहे है। पंचायत समिति से भी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिल रहा है।
यह है भुगतान प्रक्रिया
पंचायत प्रसार अधिकारी महेन्द्र यादव ने बताया कि शौचालयों का निर्माण कराने वाला व्यक्ति फोटो सहित सूचना ग्राम पंचायत को देता है। ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव मौके पर जाकर जांच करते हैं। शौचालय का निर्माण पाए जाने पर प्रमाणित कर इसका उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी) जारी किया जाता है। पंचायत समिति कार्यालय में यूसी के अलावा शौचालय का निर्माण कराने वाले पात्र व्यक्ति के आधार कार्ड सहित बैंक डिटेल अपलोड की जाती है। इसके बाद जिला मुख्यालय से सम्बन्धित के खाते में 12 हजार रुपए स्थानांतरित हो जाते हैं, लेकिन डेढ़ माह से फोटो व अन्य अपलोड करने वाली साइट बंद होने से दस्तावेज अपलोड नहीं हो पा रहे हैं और भुगतान भी नहीं हो रहा।
यह है पात्रता श्रेणी
शौचालय निर्माण के लिए पात्र परिवारों की सूची में एससी, एसटी, बीपीएल, भूमिहीन व्यक्ति, एकल महिला परिवार व लघु व सीमांत कृषकों को शौचालय का निर्माण कराने पर 12 हजार रुपए के भुगतान का प्रावधान है। ता श्रेणी
अपात्र घोषित 10437 परिवार
कुछ ऐसे लोगों ने भी शौचालयों का निर्माण कर लिया, जो कि पात्रता नहीं रखते। जबकि कुछ सम्पन्न लोगों व पहले से निर्मात शौचालय वाले परिवारों ने सत्यापन के लिए आवेदन कर दिया। भौतिक सत्यापन के बाद पंचायत समिति क्षेत्र में 10437 परिवार अपात्र पाए गए हैं।
फैक्ट फाइल
निर्मित शौचालय 23474
अपात्र हुए 10437
भुगतान हुआ 8000
भुगतान अटका 5037
यह भी पढ़े:भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में धांधली का 'घुन', परेशानी भुगत रहे चयनित परिवार
शौचालय भुगतान के लिए केन्द्र सरकार की साइट करीब डेढ़ माह से बंद होने से लोगों को भुगतान रुका हुआ है। इस बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पर्क किया है। उन्होंने साइट के शीघ्र खुलने की बात कही है।
रेखारानी व्यास, विकास अधिकारी, पंचायत समिति कोटपूतली
Published on:
05 Jan 2018 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
