
भोपाल। स्वच्छता अभियान को बढ़ाने के लिए अब बाजारों में भी डस्टबिन रखे जा रहे है ताकि सड़क पर कचरा न फैले। शहर में करीब 100 स्थानों पर इन्हें रखा गया। अस्पताल परिसर से गंदगी हटाने की भी तैयारी है। इन्हें साफ सुथरा कर हराभरा बनाया जाएगा। ये काम कोई सरकारी एजेंसी नहीं बल्कि सामाजिक संगठन कर रहे हैं। शहर को साफ सुथरा बनाने में करीब आधा दर्जन सामाजिक संगठन भागीदारी निभा रहे हैं। इनमें कॉलोनी समितियों से लेकर कर्मचारी और सामाजिक संगठन शामिल हैं।
अस्पताल परिसर में होगी हरियाली
शहर के अस्पताल परिसरों को सुधरा जाएगा। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने ये पहल की है। परिसर में मरीजों के परिजनों के लिए इंतजाम के यहां सफाई की जाएगी। संघ के प्रदेश महामंत्री अजीज मो. खान ने बताया कि कैम्पस में पौधे लगाए जाएंगे। टीबी अस्पताल से काम शुरू हो गया है।
पंजाबी समाज ने रखवाए डस्टबिन
पं जाबी समाज द्वारा शहर में जगह-जगह डस्टबिन रखी जा रही है। प्रारंभिक तौर में समाज द्वारा 100 डस्टबिन खरीदी गई है। इसकी सांकेतिक शुरुआत 16 दिसम्बर को समाज के परिचय सम्मेलन के मौके पर की गई थी। इसके बाद समाज की ओर से कुछ गुरुद्वारों और मंदिरों के आसपास भी डस्टबिन रखी गई है। भोपाल पंजाबी समाज के अध्यक्ष ओपी कपूर ने बताया कि यह डस्टबिन वृद्धाश्रम, अनाथालय, अस्पताल, मंदिर, गुरुद्वारा और पब्लिक प्लेस में रखी जाएगी।
हफ्ते में एक दिन कॉलोनी रहवासी कर रहे श्रमदान
गोदरमऊ स्थित महर्षि पतंजलि परिसर नगर निगम को हस्तांतरित नहीं हुई है, ऐसे यहां साफ सफाई के बेहतर इंतजाम नहीं है। कॉलोनी के रहवासियों ने ये बीड़ा उठाया है। ये सप्ताह में एक दिन मिलकर साफ सफाई, सड़कों के गड्डे भरने का काम करते हैं। समिति के कुंवर प्रसाद ने बताया कि मैं तकरीबन छह माह पहले यहां रहने आया था, तब कॉलोनी की हालत काफी खराब थी, यह देख कॉलोनीवासियों को संगठित किया, आज स्थिति यह है कि लोग स्वेच्छा से हर हफ्ते श्रमदान कर यहां सफाई की जिम्मेदारी संभालते हैं।
Published on:
31 Dec 2017 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
