2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वर्णकार समाज ने भामाशाहों का सम्मान किया

शाहपुरा के श्री श्याम मन्दिर में लक्की ड्रा और सम्मान समारोह आयोजित

2 min read
Google source verification
स्वर्णकार समाज ने भामाशाहों का सम्मान किया

स्वर्णकार समाज ने भामाशाहों का सम्मान किया


शाहपुरा।

कस्बे के श्री श्याम मंदिर में श्री अजमीढ़ सामुहिक विवाह समिति शाहपुरा-विराटनगर और श्री महाराजा अजमीढ़ सेवा समिति कूकस के संयुक्त तत्वावधान में गणेशजी की थाली, लक्की ड्रॉ और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ स्वर्णकार समाज के पुरोधा महाराजा अजमीढज़ी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और विधिवत पूजन के साथ किया गया।

अजमीढ़ सामुहिक विवाह समिति शाहपुरा के अध्यक्ष मामराज मांडण और कोषाध्यक्ष दिनेश भांवर ने बताया कि कार्यक्रम में भामाशाहों व कार्यक्रम में शरीक हुए स्वर्णकार बंधुओं का माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र सोनी पावटा एवं पावटा स्वर्णकार समाज अध्यक्ष संतोष सोनी ने की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मैड़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज कार्यकारिणी सदस्य बृजेश सोनी ने समाज में एकता, सहयोग एवं संगठन को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए सामुहिक विवाह सम्मेलन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

सामुहिक विवाह समिति शाहपुरा- विराटनगर परीक्षेत्र के अध्यक्ष मामराज सोनी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और आगामी सामुहिक विवाह सम्मेलन त्रिवेणी धाम में करने का आह्वान किया। इस दौरान सामुहिक विवाह समिति के द्वारा आय व्यय का ब्यौरा भी पेश किया गया। इस अवसर पर सामुहिक विवाह सम्मेलन में योगदान देने वाले भामाशाहों का भी समिति के द्वारा सम्मान किया गया।

इसके बाद लक्की ड्रॉ निकाला गया। जिसमें समाज की नन्हीं बच्ची ने लक् की ड्रॉ की पर्चियां निकाली। लक्की ड्रॉ में सुरेश सोनी कानोता प्रथम विजेता रहे, उनके 600 ग्राम चांदी का कलश निकला। द्वितीय विजेता सर्वेश सोनी कामा के तांबे का कलश और तृतीय विजेता मधु सोनी टोंक फाटक जयपुर के पीतल का कलश निकला। इस मौके पर विवाह समितियों की ओर से लेखाजोखा प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में संरक्षक हनुमान सेढ़ा, मदन लाल सोनी अजीतगढ़, अध्यक्ष मामराज सोनी, उपाध्यक्ष बृजेश बैराडिया, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार भांवर, सलाहकार मंत्री राजेन्द्र प्रसाद दोसोलिया, बाबूलाल राजोरिया, सुरेन्द्र कुमार सोनी पावटा, डीके सोनी मनोहरपुर, गिरिराज मंडावरा, सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर स्वर्णकार समाज के बंधुओं ने नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें सभी ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इसके बाद श्री श्याम मंदिर में भोग लगाकर भोजन प्रसादी वितरण की गई।