
गठवाड़ी (जयपुर)। ताला गांव में पहाड़ी पर स्थित शेख बाबा बुरहानुद्दीन चिश्ती की दरगाह में रविवार सुबह 11 बजे कुल की रस्म अदायगी के बाद उर्स का समापन हुआ। मेले में राजस्थान प्रदेश सहित बाहर से आए हुए जायरिनों ने बाबा की चौखट पर मत्था टेेककर सुख समृद्धी की कामना की। इससे पहले शनिवार रात को दरगाह परिसर में आयोजित महफिल-ए-समां कार्यक्रम में प्रख्यात कव्वालों ने एक से बढ़कर एक कव्वाली की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर अपनी हाजरी लगाई। मेले में विराटनगर से भोजपुरा लाखावाला से आए सैकड़ों पदयात्रियों ने बाबा की दरगाह में ध्वज चढ़ाए। इस अवसर पर बाहर से आए हुए जायरीन का व जनप्रतिनिधियों का दरगाह कमेटी की ओर से दस्तारबंदी कर स्वागत किया गया। वहीं मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जताया।
जमकर की खरीददारी
दरगाह के समीप मेला मैदान में लगी अस्थाई स्टॉल पर महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीददारी का लुत्फ उठाया। वहीं मौत का कुआं, टॉयट्रेन व झूला मेले में आकर्षण का केन्द्र रहा।
पुलिस व्यवस्था फैल, जाम रहा आम
मेले के दौरान रविवार को जायरिन की भीड़ आने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई। इसके लिए पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि पुलिसकर्मियों ने ताला मुख्य बाजार में आवागमन बंद कर अलवर व प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को चिलपली मोड़ से मनोहरपुर दौसा हाईवे से व जयपुर की ओर से आने वाले वाहनों को राजपुरवास ताला होकर निकाला। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने दरगाह बाजार होते हुए पैदल मार्च किया। वहीं मेला यातायात प्रभारी व जमवारामगढ़ थानाप्रभारी लगातार ताला मुख्य बाजार में गश्त पर रहे।
मीटर में लगी आग, मची अफरा-तफरी
ताला मेले में विधुत निगम की ओर से 24 घंटे थ्री व सिंगलफेज बिजली आपूर्ति चालू कर रखी है। शनिवार देर शाम को मेला मैदान के पास एक पोल में लगा मीटर अचानक भभग उठा। पोल में आग की लपटें देख एक बार तो माहौल अफरा तफरी का हो गया। बाद में आनन फानन में बिजली आपूर्ति बंद करवा केबिल को सही किया गया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक बिजली आपूर्ति ठप रही।
इन्होंने भी लगाई हाजरी
ताला स्थित दरगाह में जायरीन के अलावा जनप्रतिनिधियों ने भी मत्था टेककर सुख समृद्धी की कामना की। रविवार को विधानसभा उपाध्यक्ष व शाहपुरा विधायक राव राजेन्द्र सिंह, जमवारामगढ़ विधायक जगदीश नारायण मीणा, पूर्व विधायक जमवारामगढ़ गोपाल मीणा, जिला प्रमुख मूलचन्द मीणा, सरपंच संघ अध्यक्ष जमवारामगढ़ बाबूलाल मीणा गठवाड़ी, कांग्रेस एसटी सेल प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल मीणा, जमवारामगढ़ प्रधान रामजीलाल मीणा, जिला पार्षद अजयपाल गुर्जर, सरपंच ताला अन्नू खां, भाजपा अल्पसख्यक मोर्चा जिला देहात अध्यक्ष फकरूद्दीन शेख, मनोहरपुर सरपंच शबीर खां , एआईसीसी सदस्य संजय बापना, अल्पसंख्यक मोर्चा के हाजी सरदार खां चौहान, पूर्व विधायक रामचन्द्र सराधना, उप सरपंच वसीम अकरम, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ जिला देहात उपाध्यक्ष शंकर छेपट, पूर्व सरपंच गठवाड़ी रामधन बेनीवाल, पंसस समदरसी मीणा, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हनुमान गुर्जर, युवा कांग्रेस के सेठ भूमला श्यारी, एफडी खान सहित जनप्रतिनिधियों ने बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई। मौके पर जिला प्रमुख मीणा ने दरगाह परीसर में 10 लाख की लगात से शौचालय बनवाने की घोषणा की।
गुदड़ी का मेला आज
ताला दरगाह में 5 अप्रेल से चल रहे पांच दिवसीय मेले का सोमवार को गुदड़ी के मेले के साथ विधिवत समापन होगा। गुदड़ी के मेले मेें आस पास के गांवों के स्थानीय ग्रामीण शिरकत करेंगे।
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
मेलेे में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुर ग्रामीण पुलिस के विशेष इंतजाम रहे। वहीं मेले में कानून व्यवस्था को लेकर एसपी ग्रामीण डॉ.रामेश्वरसिंह भी लगातार अधिकारियों से सम्पर्क में रहे। मेले को लेकर एएसपी मुख्यालय ज्ञानचन्द यादव तीन डीएसपी, 15 सीआई व एसआई के अलावा एक आरएसी कम्पनी व जयपुर ग्रामीण के लगभग सभी थानों के 200 पुलिसकर्मियों के साथ तैनात रहे। ताला पुलिस चौकी में भवन नहीं होने से तम्बू बनाकर अधिकारियों को रहना पड़ा।
Published on:
08 Apr 2018 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
