24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Temples open – पहले दिन मंदिरों में भक्तों का टोटा

मंदिरों में सरकार की एडवाइजरी के अनुसार सोशल डिस्टेंस, मास्क तथा सेनिटाइजर की अनिवार्यता रही, क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालुओं का टोटा रहा

less than 1 minute read
Google source verification
Temples open - पहले दिन मंदिरों में भक्तों का टोटा

Temples open - पहले दिन मंदिरों में भक्तों का टोटा

विराटनगर। कोरोना संक्रमण के कारण छ: माह से बंद पड़े मंदिरों को सरकार की गाइड लाइन के बाद सोमवार को खोला गया। मंदिरों में सरकार की एडवाइजरी के अनुसार सोशल डिस्टेंस, मास्क तथा सेनिटाइजर की अनिवार्यता रही, लेकिन क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालुओं का टोटा रहा।
मंदिरों में इक्के दुक्के को छोड़कर श्रद्धालु दिखाई नहीं दिए। एसडीएम राजवीरसिंह यादव, थाना प्रभारी राजेन्द्रसिंह ने भीमसेन डूंगरी, गणेश मंदिर, मनसा माता मंदिर सहित बड़े मंदिरों का दौराकर मंदिरों में व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान मंदिर प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैंककर्मियों को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा
सेवा स्वच्छता दल द्वारा लोगों को कोरोना से मुक्त रखने के लिए कस्बे के सार्वजनिक स्थान जैसे बैंक,फाइनेंस ऑफिस, दुकानों और चिकित्सालय सैनिटाइजेशन और लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम सेवा स्वच्छता दल द्वारा कृष्णा टॉकीज के आसपास के प्रतिष्ठानों, पीएबी बैंक, राजकीय पशु चिकित्सालय में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया, साथ ही यहां काम कर रहे लोगों को आयुर्वेदिक काढा भी पिलाया गया।

टीम कोरोना के प्रति जागरूक करने में जुटी
टीम के प्रभारी प्रवीण बंसल ने जानकारी देते हुए बताया की वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते स्वच्छता सेवा दल की पूरी टीम लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने में जुटी हुई है। एडवोकेट रोहिताश चौधरी ने कोरोना महामारी से बचने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा बहुत ही उपयोगी एवं स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बताया। कार्यक्रम के दौरान दयाराम कुमावत, प्रशांत अग्रवाल, आशीष मित्तल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।