30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

आरओबी के नीचे लगाएंगे थड़़ी- ठेले, अतिक्रमण से मिलेगी राहत

बस्सी. नगरपालिका ने पिछले दिनों शहर के बस्सी चक से सारण तिराहे तक तो अतिक्रमण हटाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दिया, लेकिन अभी तक बस्सी शहर में नगरपालिका को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए पुलिस जाप्ता मुहैया नहीं होने से अभियान अधूरा है। इधर वे व्यापारी जिनकी दुकानों के आगे अतिक्रमण हो रहा […]

Google source verification

बस्सी. नगरपालिका ने पिछले दिनों शहर के बस्सी चक से सारण तिराहे तक तो अतिक्रमण हटाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दिया, लेकिन अभी तक बस्सी शहर में नगरपालिका को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए पुलिस जाप्ता मुहैया नहीं होने से अभियान अधूरा है।

इधर वे व्यापारी जिनकी दुकानों के आगे अतिक्रमण हो रहा है वे नगरपालिका के अतिक्रमण हटाने की आगामी कार्रवाई से आशंकित है। हालांकि पिछले दिनों जब नगरपालिका ने चक इलाके से अतिक्रमण हटाया था, उसके दूसरे दिन बस्सी नगरपालिका प्रशासन ने शहर के उन करीब 200 दुकानदारों को नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। नोटिस के बाद कई व्यापारियों ने टिन शैड़ों को हटाया भी था और थड़ी- ठेला संचालक भी कार्रवाई के डर से भयभीत थे, लेकिन कई दिनों से अतिक्रमण हटाने का मामला शिथिल पड़ने से फिर से सड़कों पर अतिक्रमण होना शुरू हो गया है।

आरओबी के नीचे थड़ी-ठेलों को संचालित करने की तैयारी

नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी दुर्गाशंकर मौर्य ने बताया कि बस स्टैण्ड, चक रोड व तूंगा रोड पर जितने भी थड़ी-ठेले हैं, उनको रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे शिफ्ट किया जाएगा। ताकि शहर की सड़कें अतिक्रमण मुक्त हो सके। ईओ ने बताया कि इन थड़ी-ठेला संचालकों को अपने थड़ी – ठेला आरओबी के नीचे लगाने के लिए मायक से अनाउंसमेंट किया जाएगा।

पहले हटा लिए थे, अब वापस लगने लगे

शहर में बस स्टैण्ड से गौर बाजार के बीच लगी दर्जनों थड़ियों से इनके संचालकों ने टिनशैड हटा लिए थे, बांस व पाइपों को भी हटाने लग गए थे, लेकिन नगरपालिका की अतिक्रमण की कार्रवाई धीमी पड़ने से फिर से ये लोग वापस अतिक्रमण करने लग गए हैं। यही हाल बस स्टैण्ड व तूंगा रोड पर ठेला संचालकों का है। अब इनको लग रहा है कि नगरपालिका अतिक्रमण हटाना भूल गई है। (कासं.)

पुलिस जाप्ता नहीं मिलने तक कार्रवाई नहीं की जाएगी…

पुलिस जाप्ता नहीं मिलने से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं हो रही है। हालांकि अधिकांश व्यापारियों ने स्वत: ही अपने प्रतिष्ठानों के आगे से अतिक्रमण हटा लिया है। थड़ी-ठेला संचालकों को उनके थड़ी-ठेलों को आरओबी के नीचे शिफ्ट करने के लिए अनाउंसमेंट किया जाएगा।

– दुर्गा शंकर मौर्य, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका बस्सी।