22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sri Ram temple – भर्तृहरि धाम की पावन मिट्टी अयोध्या रवाना

अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के लिए देशभर के पवित्र स्थानों से मिट्टी संग्रहित कर पहुंचाई जा रही है, निर्माण हेतु पाण्डूपोल व भर्तृहरि धाम मंदिर से मिट्टी पूजन कर अयोध्या के लिए भेजी गई

less than 1 minute read
Google source verification
Sri Ram temple - भर्तृहरि धाम की पावन मिट्टी अयोध्या रवाना

Sri Ram temple - भर्तृहरि धाम की पावन मिट्टी अयोध्या रवाना

कोटपूतली। श्रीराम की पावन जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के लिए देशभर के पवित्र स्थानों से मिट्टी संग्रहित कर पहुंचाई जा रही है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात के पावन धामों से मिट्टी संग्रहण कर पहुंंचाने की काम शुरू हो गया है

रविवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में अयोध्या में बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण हेतु पाण्डूपोल व भर्तृहरि धाम मंदिर से मिट्टी पूजन कर अयोध्या के लिए भेजी गई।

मंदिर से जुड़ी हिन्दू समाज की आस्था
इस अवसर पर विहिप प्रांत सहमंत्री राजेश सवाईका ने कहा कि मंदिरों से हिंदू समाज की भावनाएं व आस्था जुड़ी हुई हैं, वही मंदिर विश्वास शक्ति का जागरण केंद्र भी हैं। मंदिर के महंत बाबूलाल शर्मा ने विशेष पूजा-अर्चना करवाई।

यह रहे कार्यकर्ता मौजूद
इस अवसर पर बजरंग दल विभाग संयोजक प्रेम सिंह राजावत, गोरक्षा प्रमुख रामदयालसिंह, अरुण सैनी, चंद्रशेखर शर्मा, शिवकुमार गुप्ता, यादराम जांगल, विजय सोनी, प्रेम दीक्षित, प्रिंस कुमार सहित विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।