19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस स्टेशन पर नहीं है एक भी लंबी दूरी की ट्रेन का ठहराव, जाना पड़ता है जयपुर

रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस यात्री ट्रेनों के ठहराव की मांग रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के पास पहुंचने के बाद भी अभी तक बस्सी रेलवे स्टेशन पर एक भी लंबी दूरी की यात्री ट्रेन का ठहराव नहीं हो सका है।

less than 1 minute read
Google source verification
train_news.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर/बस्सी। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले रेलवे इन दिनों अलग-अलग स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों का ठहराव करने में जुटा हुआ है। गत डेढ़ माह में रेलवे ने करीब 30 यात्री ट्रेनों का ठहराव भी दे दिया, लेकिन बस्सी रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस यात्री ट्रेनों के ठहराव की मांग रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के पास पहुंचने के बाद भी अभी तक एक भी लंबी दूरी की यात्री ट्रेन का ठहराव नहीं हो सका है। ऐसे में अब लोगों में रेलवे के इस रवैये से कस्बे में चर्चा का विषय बनकर वर्तमान सांसद के खिलाफ रोष व्याप्त हो रहा है।


इन ट्रेनों के ठहराव की मांग

बस्सी रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए मरुधर एक्सप्रेस (जोधपुर-वाराणसी जोधपुर), ऋषिकेश एक्सप्रेस (उदयपुर- हरिद्वार उदयपुर), बाड़मेर-जम्मू एक्सप्रेस (बाड़मेर-जम्मू जैसलमेर-जम्मू) व पूजा एक्सप्रेस (जम्मूतवी अजमेर जम्मूतवी) ट्रेनों के ठहराव को लेकर एक सप्ताह पहले सांसद जसकौर मीणा को दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने ज्ञापन सौंपा था।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में 7 रुपए तक सस्ता हुआ पेट्रोल, जानिए कहां कितने घटे पेट्रोल-डीजल के दाम


लेकिन ठहराव को लेकर हर बार ही आश्वासन दिया गया है। जबकि बीते 10 दिनों में अलग-अलग स्टेशनों पर रेलवे ट्रेनों के ठहराव कर चुका है। बस्सी विधानसभा के लोग लंबे समय से बस्सी रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे है।

यह भी पढ़ें : जापानी बाला लोगों से फर्राटेदार मारवाड़ी में करती है बात, पहनती है घाघरा-ओढ़नी, सोशल मीडिया पर Video वायरल